“खुशियों की दास्तां”
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास रथ यात्रा हितग्राहियों के जीवन को बदलने में सार्थक साबित हो रही है। 25 फरवरी तक आयोजित इस विकास यात्रा के दौरान अधिकारी और जनप्रतिनिधि गांव-गांव, शहर-शहर लोंगो के बीच पहुचंकर पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दे रहें हैं तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहें है। विकास यात्रा को लेकर हितग्राहियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बुधवार को सतना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नगर पालिक निगम सतना द्वारा निकाली गई चौथे दिन की विकास यात्रा के दौरान बिरला टपरिया बस्ती निवासी रंगलाल बसंल को महापौर योगेश ताम्रकार ने मौके पर ही नॉन-मोटराईज्ड ट्राइसिकिल उपलब्ध कराई। पैरों से दिव्यांग रंगलाल ट्राइसिकिल बेहद खुश हुये। ट्राइसिकिल पाकर उन्होने विकास यात्रा के आयोजन को बेहद सकारात्मक बताते हुये प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ पाकर खुश हैं महिमा

सतना जिले के ग्राम कठवरिया की निवासी लाड़ली बेटी महिमा मिश्रा प्रतिभावान छात्रा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिली राशि का पढ़ाई में उपयोग कर महिमा डॉक्टर बनना चाहती हैं। प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना की बदौलत महिमा इस सपने को पूरा करेंगी। महिमा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बेटियों के हित में चलाई गई सभी योजनाओं के लिये धन्यवाद दिया है।
महिमा बताती हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। तभी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना ने उन्हें आर्थिक सहारा दिया। योजना से मिली राशि का उपयोग कर महिमा बिना किसी अड़चन के अपने सपने को पूरा करने की ओर अग्रसर हैं। महिमा का कहना है कि इस योजना की मदद से मैं निश्चिंत भाव से पढ़ाई कर रही हूं।