Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: सतना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 5 फरवरी से निकलेगी विकास यात्रा

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होंगी विकास यात्रा की गतिविधियां

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा चलाई जाएगी। विकास यात्रा में लोगों को योजनाओं की जानकारी एवं पेसा एक्ट संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया सहित जनमानस शामिल होंगे। विकास यात्राओं के दौरान ग्राम/शहरी वार्ड के विभिन्न स्वीकृत/पूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण, विभिन्न योजनाओं के ऐसे पात्र हितग्राही, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, उन्हें हितलाभ वितरण, केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न बीमा सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के फॉर्म भरवाकर उन्हें मौके पर ही बीमा योजना से जोड़ने का कार्य, ऐसी हितग्राहीमूलक योजनाएं/कार्यक्रम जिनमें मौके पर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा। यात्रा के रूट में आने वाली शासकीय संस्थाओं जैसे- स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी, विद्यालय, राशन की दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने तथा अधोसंरचना में सुधार आदि के लिए सुझाव प्राप्त करना, विकास गतिविधियों पर एकाग्र सांस्कृतिक कार्यक्रम/भजन कार्यक्रम के प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हले दिन 50 ग्राम पंचायतों का कव्हर करेगी विकास यात्रा

राज्य शासन के निर्देशानुसार विकास यात्रा निकालने का सिलसिला 5 फरवरी से 25 फरवरी चलेगा। यह यात्राएं जिले के गांव और शहरी क्षेत्र के वॉडों में पहुचेंगी। पहले दिन जिले में यह विकास 6 विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 50 ग्राम पंचायत कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुट चार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव की 6 ग्राम पंचायतों तेन्दुनी मोटवा, कल्पा, मड़ई, शिवराजपुर, बारीखुर्द, बिलौंधा, रामपुर बघेलान की 6 ग्राम पंचायतों चूंदखुर्द, अकौना, इटौर, रजरवार, अबेर, लखनवाह तथा अमरपाटन विधानसभा की 16 ग्राम पंचायतों कैथहा, सरिया, बूढ़ाबाउर, कुआं, हरियरी, बांसी, जरौहा, पैपखरा, मझटोलवा, खैरहनी, रझौहा, कुबरी, गोडहा टोला, बरहाई, डगनिहा टोला और मुर्तिहाई में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद की 22 ग्राम पंचायतों में पहले दिन विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें चौतरिहा, देवरी, नगझिर, हरदुआकला, पिथौरा, पुरैना, केनपुरा, मझगवां, कुरेही-सुखसेना महराज, इटमासानी, खखरा, पहाड़ी, जमुनियाकला, गढ़वा, बडगरी, खाम्हा-खामतला, परसमनिया, पन्ना, भरौली, टीकर और काछीवारी पंचायतें शामिल हैं।

नगर निगम सतना के 4 वार्डो और नगर परिषद चित्रकूट में निकलेगी विकास यात्रा

विकास यात्रा पहले दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 को कव्हर करेगी। जिसके अनुसार विकास यात्रा अमौधा कला, मुख्य बस्ती तालाब से होते हुये महात्मा गांधी कॉलेज से गली नंबर 1, विराट नगर से पन्ना रोड होते हुये शासकीय स्कूल उमरी, विक्रम पेट्रोल पंप के बगल से अंदर होते हुये वैशाली इन्क्लेव, अहरी टोला, पुलिस कॉलोनी, बगहा संतनगर, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बगहा, चित्रकूट रोड से वापस होते हुये डायवर्सन रोड से निकलकर चौपाटी में समाप्त होगी। जबकि चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद चित्रकूट के विभिन्न वार्डों में 15 किलोमीटर की विकास यात्रा निकाली जायेगी। 5 से 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा प्रतिदिन सायं 6 बजे समाप्त होगी। विकास यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, रुट नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं। नियुक्त सभी नोडल अधिकारी राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरुप विकास यात्राओं का आयोजन कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *