Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के पंजीयन के लिये 30 केन्द्रों का निर्धारण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उर्पाजन के लिये जिले के कृषकों के पंजीयन कार्य कराये जाने के लिये पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा कृषकों के पंजीयन कार्य के लिये जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा अनुसार 30 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। इन निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों में कृषक 6 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक समस्त कार्य दिवसों में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर पंजीयन करा सकते हैं।
कलेक्टर द्वारा तहसील उचेहरा एवं रामपुर बघेलान में 6-6, नागौद एवं मैहर में 4-4, मझगवां एवं रामनगर में 3-3 तथा अमरपाटन, कोटर, कोठी और रघुराजनगर में एक-एक पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जारी आदेशानुसार तहसील उचेहरा में सेवा सहकारी संस्था भटनवारा का पंजीयन स्थल भटनवारा, सहकरी संस्था उचेहरा का उचेहरा, सहकारी समिति मर्यादित पतौरा का पतौरा, सहकारी समिति मर्या. श्यामनगर का श्यामनगर, सहकारी संस्था कुलगढ़ी का कुलगढ़ी और सहकरी संस्था लगरगवां का पंजीयन स्थल लगरगवां निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील रामपुर बघेलान में सेवा सहकारी संस्था देवरी चोरहटा का पंजीयन स्थल देवरी चोरहटा, सहकारी संस्था जमुना का जमुना, सहकारी संस्था ओबरी का ओबरी, सहकारी संस्था रामपुर का रामपुर, सहकारी समिति मर्या. जनार्दनपुर का जनार्दनपुर एवं सहकारी समिति मर्या. सज्जनपुर का पंजीयन स्थल सज्जनपुर को बनाया गया है।
गेहूं पंजीयन कार्य के लिये तहसील नागौद अंतर्गत सहकारी संस्था बारापत्थर का पंजीयन स्थल बारापत्थर, सहकारी संस्था सिंहपुर का सिंहपुर, सहकारी विपणन संस्था मर्या. नागौद का मंडी नागौद, सहकारी समिति सेमरवारा का सेमरवारा, मैहर अंतर्गत सहकारी समिति मर्या. बेरमा का बेरमा, सहकारी समिति जरियारी का जरियारी, सहकारी संस्था तिघरा का तिघरा, सहकारी समिति जूरा का जूरा, मझगवां अंतर्गत सहकारी समिति पाथरकछार का पाथरकछार (खोही), सहकारी समिति बरौंधा का बरौंधा, सहकारी समिति पिंडरा का पिंडरा तथा रामनगर अंतर्गत सहकारी संस्था रामनगर का रामनगर, सहकारी समिति मिरगौती का मिरगौती एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोविंदपुर का पंजीयन स्थल गोविंदपुर निर्धारित किया गया है। जबकि अमरपाटन में सेवा सहकारी समिति ओबरा का पंजीयन स्थल ओबरा, कोटर में रामानुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान का अबेर, कोठी में सेवा सहकारी समिति डांडीटोला का कोठी तथा रघुराजनगर में सेवा सहकारी समिति हाटी के पंजीयन स्थल हाटी में कृषकों का पंजीयन शासन द्वारा जारी नीति-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

किसानों से खरीदी धान का लंबित भुगतान तत्काल किया जाए – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि धान उपार्जन के लिए निर्धारित अवधि में जो किसान धान नहीं दे पाए हैं, उन शेष रहे किसानों से धान खरीदी जाए। धान उपार्जन में जिन कृषकों का भुगतान लंबित है, उनका त्वरित भुगतान सुनिश्चित करें। धान खरीदी में अनियमितता करने वाली सेवा सहकारी समितियों और स्व-सहायता समूहों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के उपार्जन की समीक्षा कर रहे थे।
समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि 6 लाख 46 हजार 279 कृषकों से 9 हजार 427 करोड़ 60 लाख रूपए की धान खरीदी गई, जिसमें से 10 हजार 319 कृषकों को 214 करोड़ 20 लाख रूपए का भुगतान प्रक्रिया में है। प्रदेश में 1542 उपार्जन केन्द्र हैं, जिनमें से 1183 सहकारी समितियाँ, 328 स्व-सहायता समूह और 31 एफ.पी.ओ/एफ.पी.सी. हैं। धान उपार्जन में अनियमितता के लिए 11 संस्थाओं पर एफ.आई.आर दर्ज की गई है। किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में सत्यापन के बाद धान उपार्जन का भुगतान किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *