Friday , May 17 2024
Breaking News

Rashifal 3rd February: जीवन में बड़ा बदलाव संभव, जानिए शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

Aaj ka Panchang 3 February 2023: आज माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज शाम 6 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 1 बजकर 2 मिनट तक विष्कुंभ योग रहेगा। इस योग में शुरू किये गये कार्यों में व्यवधान आने की संभावना बनी रहती है। साथ ही इस योग में किये गये कार्यों से शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है। साथ ही आज का पूरा दिन पूरी रात रवियोग रहेगा। आज का पूरा दिन पूरी रात पार कर के अगली सुबह 6 बजकर 43 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा।सूर्य जिस नक्षत्र में चौथे, छट्ठे, नौवें, दसवें, तेरहवें अथवा बीसवें नक्षत्र पर जब चंद्रमा संचरण करता है तब रवि योग होता है। रवि योग बहुत ही शुभ माना जाता है। रवि योग में 13 प्रकार के कुयोगों का स्वतः ही विनाश होता है, अतः रवि योग में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। इसके अलावा आज प्रदोष व्रत है।

शुभ मुहूर्त

  • त्रयोदशी तिथि- आज शाम 6 बजकर 57 मिनट तक
  • विष्कुंभ योग- आज दोपहर 1 बजकर 2 मिनट तक
  • पुनर्वसु नक्षत्र- आज का पूरा दिन पूरी रात पार कर के अगली सुबह 6 बजकर 43 मिनट तक

राहुकाल- दोपहर 11:13 से दोपहर 12:34 तक

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- सुबह 7:07 बजे 
  • सूर्यास्त- शाम 6:01  बजे

“राशिफल”

मेष – व्यवसाय में नई योजनाओं और साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. नौकरीपेशा जातक बैठकों और प्रस्तुतियों में भाग लेंगे जो उन्हें प्रगति देगा. आपको अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा.आपका अच्छा व्यवहार आपको दूसरों को प्रभावित करने में सहायता करेगा.

वृषभ– आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा. जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगें साथ ही आज काम में मन लगेगा. अगर आज आप नयी जमीन लेने का प्लान बना रहे हैं तो प्लान कल तक टाल दीजिए. आज कहीं बाहर जाना चाह रहें है तो एटीएम कार्ड साथ ले जाना न भूलें.

मिथुन– मिथुन राशि वाले कारोबार में लापरवाही ना करें. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा. अपने निजी कामों के चलते आप अपने काम पर थोड़ा कम ध्यान देंगे. बातचीत में नरमी बरतें. नई योजना शूरू करने का अनुकूल समय है.

कर्क– आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है. व्यापारी एव व्यवसायी वर्ग वांछित परिणाम प्राप्त करेंगे और अपने कार्य क्षेत्र में अपने लिए जगह बनाएंगे. सामाजिक लोकप्रियता प्राप्त करने के शुभ संकेत नजर आ रहे हैं.

सिंह– आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएंगी आप इनका डटकर मुकाबला करें सफलता हासिल होगी. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन थोड़ा सामान्य रहेगा. करियर संबंधी चुनाव आपको थोड़ी परेशानी में डाल सकते है.

कन्या– व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा. आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे. छात्रों को यह तनावपूर्ण दिन लगेगा. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आप किसी समारोह में जाने की योजना बनायेंगे. जीवनसाथी आपके ईमानदारी से प्रभावित हो सकते हैं

तुला– आज आप अपने आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि देखेंगे. नई साझेदारी या नए उद्यम में प्रवेश करने के लिए अच्छा समय है जो भविष्य में आपके लिए अति लाभदायक साबित होगा. आप अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और अतिरिक्त प्रयास भी करेंगे.

वृश्चिक – आज आपका चंचल स्वाभाव आपके लिए थोड़ी परेशानी क्रिएट कर सकता है. बेहतर होगा आप बड़ों की राय को सुने और उनको माने. अगर आप वाहन खरीदने का प्लान बना रहें तो आज का दिन शुभ है.

धनु– आज आपकी गृहपयोगी चीजों में वृद्धि होगी. काम के क्षेत्र में भी आपके प्रयास रंग लाएंगे. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. किसी अजनबी व्यक्ति की वजह से आपका मूड थोड़ा खराब हो सकता है, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा.

मकर– आप महत्वाकांक्षी उद्यम में प्रवेश कर सकते हैं. यह आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होगा. यदि आप उच्च अध्ययन, नौकरी या व्यवसाय के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपको स्वयं के प्रयासों से सफलता मिलेगी. व्यापार में शामिल लोग किसी पुराने मित्र की मदद ले सकते हैं.

कुंभ– आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. आज आपके सारे पूराने काम आसानी से हो जाएंगे. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. साइंस से जुड़े बच्चों को अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है.

मीन– आज आपके प्रयास लक्ष्य तक पहुँचने में सफल रह सकते है. धर्म-कर्म के काम करेंगे. ईश्वर की कृपा से जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे सफलता पाएंगे. समाज में सम्मान मिलेगा. आपको कार्यस्थल में अधिक अधिकार दिए जा सकते हैं. कारोबार से संबंधित यात्रा लाभप्रद रहेगी.

About rishi pandit

Check Also

बाबा केदारनाथ जाने का बना रहे हैं प्लान? जानें दिल्ली से क्या है आसान रूट

  उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारों धामों में से एक बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *