Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: हाई स्कूल/हायर सेकण्डरी परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023 के लिए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने एवं माध्यम विषय जाति एवं लिंग संशोधन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित थी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 के लिए भरे गए परीक्षा आवेदन-पत्रों में 30 जनवरी 2023 तक माध्यम, विषय, जाति एवं लिंग संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। 30 जनवरी के पश्चात् किसी भी प्रकार आवेदन पत्र में संशोधन आदि की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी।

आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि आज

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए एमपीटास पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जा चुके हैं। आवेदन में संशोधन 30 जनवरी तक किया जा सकता है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 6 फरवरी है तथा प्रवेश परीक्षा 19 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश हेतु प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम तीन विद्यालयों को प्राथमिकता का क्रम दे सकता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक एवं उसके द्वारा अंकित प्राथमिकता क्रम के आधार पर आवासीय विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।

नगरीय निकायों में विकास को गति देने 646 करोड़ रूपये जारी : भूपेन्द्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में विकास कार्यों को गति देने एवं वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिये 646 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं। स्थानीय निकायों को मूलभूत सेवाओं के लिये एकमुश्त अनुदान के अंतर्गत नगरीय निकायों को 65 करोड़ रूपये और वेट कर प्रणाली लागू होने से इसकी क्षति पूर्ति राशि 64 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं।
इसी तरह 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा अनुसार अनुदान (टाइड ग्रांट) राशि 310 करोड़ 20 लाख रूपये जारी किये गये हैं। इस राशि का उपयोग नगरीय निकाय पेयजल पूर्ति एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कर सकेंगे। साथ ही 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा अनुसार ही 206 करोड़ 80 लाख रूपये का अनुदान (अन-टाइड ग्रांट) जारी किया गया है। इस राशि का उपयोग स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप प्राथमिकता तय कर विकास के कार्यों में किया जा सकेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *