Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: 19 जनवरी को जनशिक्षा केन्द्रों पर होगी ओलम्पियाड परीक्षा

21 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार 19 जनवरी को जिले के 99 जनशिक्षा केन्द्रों पर समेकित ओलम्पियाड प्रतियोगिता अंतर्गत परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले के पंजीकृत 21 हजार 282 विद्यार्थी विभिन्न वर्ग समूह में शामिल होंगे।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 2 से कक्षा 5 वर्ग में अंग्रेजी ओलम्पियाड और कक्षा 6 से 8 वर्ग में समेकित ओलम्पियाड का आयोजन होगा। कक्षा 2 से 5 की परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 12ः30 तक तक कक्षा 6 से 8 की परीक्षा प्रातः 11 बजे से 1ः30 बजे तक आयोजित होगी। जनशिक्षा केंद्र स्तर से चयनित छात्र जिला स्तर की परीक्षा में सहभागिता करेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 15 व 16 फरवरी को होंगी। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने के आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है।

विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आज नागौद में

अग्रणी जिला प्रबंधक एपी सिंह ने बताया कि शासकीय योजनाओं में ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रगति एवं वार्षिक साख योजना (2022-23) की दिसंबर तिमाही की उपलब्धियों की समीक्षा के लिये विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन 11 जनवरी को प्रखंड कार्यालय नागौद में अपरान्ह 3ः30 बजे से किया जायेगा। बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2022-23 की 31 दिसंबर तक की उपलब्धि, बचत खातों में आधार सीडिंग, डिजिटल ट्रांजेक्शन की प्रगति, मुख्यमंत्री आवास योजना के बकायादारों से वसूली, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शाखावार प्रगति, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत केसीसी वितरण की प्रगति सहित बैकिंग से संबंधित अन्य शासकीय योजनाओं एवं पूर्व बैठक की कार्यवृत्त की संपुष्टि की समीक्षा की जायेगी।

मानव अधिकार से संबंधित शिकायतों के लिए ट्रोल फ्री और मोबाइल नंबर जारी

मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयोग में नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन फ्री पोर्टल www.hrcnet.nic.in पर पत्राचार द्वारा एवं टोल फ्री नम्बर 144334 पर भी कर सकते हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत या मोबाइल नम्बर 9810298900 एवं नागरिक सेवा केंद्र यानि सीएससी में तीस रुपए का शुल्क जमा करके अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *