Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: आदर्श और संस्कार की अभिनव पाठशाला है चिन्मय विद्यालय: महापौर


रजत पर्व पर सांस्कृतिक आयोजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आध्यात्मिक व्यवहारिक सामाजिक रूप से समाज को समृद्ध बनाते हुए नई पीढ़ी के युगानुकूल संवर्धन में सतत रूप से प्रयासरत संस्था चिन्मय विद्यालय सतना आज पूरे देश और विदेश में सतना का परचम लहरा रही है। अपने आदर्श को दृष्टि में रखते हुए उस अनुरूप हृदय में उत्कृष्ट ध्येय को धारण कर भविष्य के लिए आगे बढ़ते जाने से सफलता अवश्य मिलती है यह इस विद्यालय ने करके दिखाया है। यह विशिष्ट उद्गार सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने चिन्मय विद्यालय के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।

इस अवसर पर ब्रह्मचारिणी गार्गी चैतन्य वार्ड पार्षद महेंद्र पांडे समाज सेविका डॉ विजेता राजपूत डॉ मानिकचंद गुप्ता एवं प्रदीप नायक मंचासीन रहे। संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रदीप नायक ने अतिथि परिचय मनमोनह महेश्वरी एवं संचालन उपप्राचार्य अंशु राय एवं शिवांगी सोनी तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य अमरनाथ अवस्थी ने किया। समिति की आशा नायक प्रधानाध्यापिका प्रीति नेमा रजत पर्व संयोजक मनीष कटारे डॉ सी एम सिंह विभाष बनर्जी एस पी सिंह भी आयोजन के साक्षी बने। समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अथक प्रयास से सज्जित पूरे आयोजन में शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता पर्यावरण देशभक्ति ईश्वर भक्ति लोक कला के साथ ही मनोरंजन व समाज को दिशा देने वाले विविध कार्यक्रमों की एक बड़ी श्रृंखला रही। पूर्व शिक्षकों पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान में विविध कार्यक्रमों के द्वारा सबका मन मोहा वहीं देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों से बदलते हुए समाज की एक झलक देखने को मिली। विभिन्न प्रांतों की लोक कलाएं तथा नृत्य की भिन्न भिन्न विधाओं से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने विशिष्टता व विविधता का संदेश दिया। उत्साह एवं अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न जिस रजत पर्व सांस्कृतिक आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *