सतना, सीधी, उमरिया, शहडाेल, रीवा में शीतलहर
MP weather update mercury remained below 5 degrees in 11 cities some relief from cold is expected from today: digi desk/BHN/भाेपाल/ एक प्रभावी पश्चिमी विक्षाेभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ाें पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हाे गया है। हालांकि हवाआें के रुख में बदलाव हाेने से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ाेतरी हाेने लगी है। उधर शनिवार काे मध्य प्रदेश में सबसे कम 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। 11 शहराें में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। छतरपुर एवं बालाघाट जिले में तीव्र शीतलहर चली। दमाेह, जबलपुर, सागर,सतना, सीधी, उमरिया,गुना एवं ग्वालियर में शीतलहर रही। ग्वालियर एवं दतिया में 50 मीटर,खजुराहाे एवं रीवा में 50 से 200 मीटर, सतना,दमाेह एवं जबलपुर में 200 से 500 मीटर, रायसेन एवं छतरपुर में 500 से 1000 मीटर और भाेपाल में 1000 मीटर दृश्यता रही। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक रविवार से न्यूनतम तापमान में बढ़ाेतरी हाेने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटाें के दौरान न्यूनतम तापमान रीवा और शहडाेल संभाग के जिलाें में काफी गिरे एवं शेष संभागाें के जिलाें में काेई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान सागर, ग्वालियर,रीवा और शहडाेल संभाग में सामान्य से विशेष रूप से कम रहे। जबलपुर संभाग में सामान्य से काफी कम,भाेपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलाें में सामान्य से कम रहे। उज्जैन एवं इंदौर संभाग के जिलाें में सामान्य रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षाेभ पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ाें पर बर्फबारी हाेना शुरू हाे गई है। साथ ही हवा का रुख बदलकर उत्तरी, उत्तर-पूर्वी हाेने लगा है। इससे तापमान में बढ़ाेतरी हाेने लगी है। शनिवार काे प्रदेश के अधिकतर जिलाें में दिन के तापमान में बढ़ाेतरी दर्ज की गई है। रविवार से न्यूनतम तापमान में भी कुछ बढ़ाेतरी हाेने की संभावना है। पश्चिमी विक्षाेभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने के बाद एक बार फिर दिन के तापमान में गिरावट हाेने लगेगी।
इन शहराें में पांच डिग्री से नीचे रहा पारा
शहर न्यूनतम तापमान
नौगांव 0.5
खजुराहाे 1.6
दतिया 1.8
ग्वालियर 2.6
मलाजखंड 2.8
गुना 3
सतना 3
दमाेह 3.4
जबलपुर 4.4
रीवा 4.4