सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक मुफ्त खाद्यान्न देने का फैसला लिया गया है। अब तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का 5 किलो खाद्यान्न एक रुपए प्रति किलो के मान से हितग्राहियों को मिलता था। लेकिन अब यह मुफ्त मिलेगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति पूर्ववत मुफ्त मिलता रहेगा।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इसमें अंत्योदय अन्न योजना के पात्र परिवार को 35 किलो खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा और प्राथमिकता पात्रताधारी परिवारों को 5 किलो प्रति सदस्य के मान से मुफ्त खाद्यान्न दिया जाएगा। इस प्रकार पात्रताधारी परिवारों को प्रति सदस्य 10 किलो राशन प्रतिमाह मुफ्त मिल सकेगा।
जिले की राशन दुकानों का निरीक्षण करेंगे केंद्र सरकार के अधिकारी
भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी प्रदीप कुमार (आईएएस) 11 और 12 जनवरी को सतना प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह सतना जिले की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करेंगे।
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने शिविर 9 से 11 जनवरी तक
सी.एस.आर. मद से ऐसे दिव्यांगजन जिनका दुर्घटना में हाथ या पैर कट गया हो, ऐसे दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (नकली हाथ, पैर), कैलीपर्स (पोलियो ग्रसितों के लिए) परीक्षण कर उनको शिविर स्थल पर ही सामग्री उपलब्ध कराये जाने यूनिवर्सल केविल्स लिमिटेड संस्थान सतना के तत्वाधान में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने विभाग प्रमुखों को विभाग, जनपद पंचायत, निकाय क्षेत्रान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग, कैलीपर्स लगाने की आवश्यकता है, का सर्वे मैदानी अमलों के द्वारा कराया जाकर उन दिव्यांगजनों को किसी जिम्मेदार कर्मचारी के साथ शिविर स्थल पर निर्धारित तिथियों में उपस्थित कराने के निर्देश दिये हैं।
कमिश्नर 9 जनवरी को करेंगे 6 विभागों की समीक्षा
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय रीवा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कमिश्नर श्री सुचारी 6 विभागों की समीक्षा करेंगे। इसमें लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, श्रम, आदिम जाति कल्याण विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्लेसमेंट ड्राइव 9 जनवरी को उचेहरा में
जिला रोजगार कार्यालय सतना के तत्वाधान में जिले की तहसीलों में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 12 जनवरी तक एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बताया कि 9 जनवरी को शासकीय आईटीआई उचेहरा युवाओं को रोजगार देने एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती में शामिल होने वाले आवेदकों के लिये शैक्षणिक योग्यता 10वीं (पास या फेल) एवं सुपरवाइजर पद के लिये 12वीं पास तथा आयुसीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
राज्य प्रशासनिक तथा राज्य वन सेवा परीक्षा का कार्यक्रम घोषित
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2022 तथा राज्य वन सेवा परीक्षा 2022का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 से प्रारंभ होगी। जो 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक चालू रहेगी। राज्य प्रशासनिक सेवा तथा राज्य वन सेवा परीक्षा 21 मई 2023 को दो सत्रों में आयोजित होगी। इन परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी एमपी ऑनलाइन पोर्टल तथा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त की जा सकती है।