Sunday , May 12 2024
Breaking News

Shahdol: घने कोहरे के चलते बस और टायरेक्स में टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के बुढ़ार अनूपपुर मार्ग में मंगलवार तड़के 6.00 बजे एक यात्री बस एवं लोडर टायरेक्स में टक्कर हो गयी। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के पीछे घना कोहरा होना बताया जा रहा है। कोहरे के कारण वाहन चालक काफी नजदीक आने के बावजूद एक-दूसरे वाहन को देख नहीं पाए और वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार प्रयाग ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 0628 बनारस से शहडोल होते हुए अनूपपुर जिले के राजनगर जा रही थी। वहीं दूसरी ओर रेलवे के कार्य मे लगा टायरेक्स विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान अमलाई थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठे के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गयी। मालूम हो पिछले दो दिनों से जिले में घने कोहरे के साथ साथ शीत लहर का प्रकोप जारी है। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक कोहरे के कारण धुंध छाई रहती है, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं।

ट्रेनों के रफ्तार पर भी असर

एक ओर जहां सड़क में सरपट दौड़ने वाले वाहनो के रफ्तार में कोहरे के कारण कमी आई है। वहीं इस कोहरे ने ट्रेनों के पहियों पर भी असर डाल दिया है। कटनी बिलासपुर मार्ग से गुजरने वाली अधिकतर यात्री ट्रेने विलंब से चल रही है। मंगलवार को उत्कल एक्सप्रेस जहां अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घण्टे विलंब से शहडोल पहुंची। वहीं अन्य ट्रेनें भी कोहरे के कारण विलंब से चल रही हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *