
कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों में अमानक स्तर की धान खरीदने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इस बारे में कलेक्टर अवि प्रसाद ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। इसी के अंतर्गत रविवार की देर शाम एसडीएम महेश मंडलोई की अगुवाई में नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों ने बाइपास स्थित अन्नपूर्णा वेयरहाउस में दबिश दी और केंद्र में खरीदी गई धान की क्वालिटी की जांच की।
एसडीएम महेश मंडलोई ने बताया कि वेयरहाउस परिसर में दुर्गा स्व सहायता समूह और वृहताकार सहकारी समिति का केंद्र बनाया गया है। जहां पर अमानक धान खरीदे जाने की शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया कि बोरियों में अमानक स्तर की धान मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि धान के सैंपल लेकर उनकी जांच कराई जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एक ट्रक धान जब्त
समर्थन मूल्य पर अमानक धान की खरीदी की जांच के दौरान सेंट्रल वेयर हाउस की जांच के दौरान अधिकारियों की टीम ने एक ट्रक धान जब्त की है। धान मैहर से लाई गई थी और उसे समर्थन मूल्य केंद्र में खपाया जाना था। अधिकारियों ने ट्रक को कुठला थाना में खड़ा कराया है और मामले की जांच की जा रही है। सेंट्रल वेयर हाउस के अलावा अधिकारियों ने हिन्द वेयर हाउस की भी जांच की है।