728 पंच पद के लिये 786 नाम-निर्देशन पत्र
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध) के लिए रिक्त पदों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सतना जिले की 4 ग्राम पंचायतों में होने वाले 4 सरपंच पद और 728 पंच पदों के उप निर्वाचन के लिये 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक निर्धारित स्थलों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये। इस दौरान सरपंच पद के लिये कुल 31 और पंच पद के लिये 786 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकासखंड नागौद की 2 ग्राम पंचायतों के रिक्त सरपंच पद के लिये 11 तथा विकासखंड की 2 पंचायतों के लिये 20 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुये हैं। जबकि विकासखंड मझगवां अंतर्गत 177 रिक्त पंच पद के लिये 194, सोहावल अंतर्गत 109 पंच पद के लिये 109, नागौद अंतर्गत 180 पंच पद के लिये 196, उचेहरा अंतर्गत 122 पंच पद के लिये 136, मैहर अंतर्गत 39 पंच पद के लिये 39, अमरपाटन अंतर्गत 45 पंच पद के लिये 48, रामनगर अंतर्गत 17 पंच पद के लिये 18 एवं विकासखंड रामपुर बघेलान अंतर्गत 39 रिक्त पंच पदों के लिये 46 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुये हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।