सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में सहकारी समितियों एवं स्व-सहायतों समूहों द्वारा 28 नवंबर से जारी है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्व-सहायता समूहों द्वारा की जा रही धान खरीदी के कार्य के सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिये जिला स्तर पर समिति गठित की है।
जारी आदेशानुसार जिला स्तरीय समिति में जिला प्रबंधक एनआरएलएम अंजुला झा को नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रबंधक इंद्रजीत पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षण के लिये समस्त जनपद पंचायतों के एनआरएलएम विकासखंड प्रबंधक को नोडल एवं सहायक विकासखंड प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
गठित समिति के नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिवस विभिन्न जनपदों में कार्यरत स्व-सहायता समूहों द्वारा केंद्रों में की जा रही धान खरीदी के कार्य का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगें। इसके साथ ही कृषकों के लिये केन्द्रों में उपलब्ध कराई गई आवश्यक सुविधाओं, धान की सही तौल, समूहों द्वारा आवश्यक व्यक्तियों (श्रमिकों) तथा वेरीफिकेशन के लिये निर्धारित समय-सीमा में डीएससी लगाकर ईपीओ साइन करने की कार्यवाही का भी निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण से संबंधित प्रतिदिवस की रिपोर्ट एकत्रित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय (पंचायत) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने शिविर 9 से 11 जनवरी तक
सी.एस.आर. मद से ऐसे दिव्यांगजन जिनका दुर्घटना में हाथ या पैर कट गया हो, ऐसे दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (नकली हाथ, पैर), कैलीपर्स (पोलियो ग्रसितों के लिए) परीक्षण कर उनको शिविर स्थल पर ही सामग्री उपलब्ध कराये जाने यूनिवर्सल केविल्स लिमिटेड संस्थान सतना के तत्वाधान में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने विभाग प्रमुखों को विभाग, जनपद पंचायत, निकाय क्षेत्रान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग, कैलीपर्स लगाने की आवश्यकता है, का सर्वे मैदानी अमलों के द्वारा कराया जाकर उन दिव्यांगजनों को किसी जिम्मेदार कर्मचारी के साथ शिविर स्थल पर निर्धारित तिथियों में उपस्थित कराने के निर्देश दिये हैं।
श्रमिकों के बच्चों की “शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता“ योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए “शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता“ योजना में मध्यप्रदेश राज्य के बीड़ी, चूना पत्थर एवं डोलोमाईट एवं लौह-मैग्जीन क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण-संस्थाओं में अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता योजनान्तर्गत कक्षा एक से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति-गणवेश की राशि 1000 रूपये से अधिकतम 25 हजार रूपये तक दी जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्रायें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन (पोस्ट मेट्रिक हेतु) 31 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी और शर्ते ऑनलाइन प्रदर्शित हैं।
सीबीआरएन आपदा विषय पर मॉक अभ्यास 23 दिसंबर को
अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीबीआरएन आपदा विषय पर मॉक अभ्यास कराया जाना प्रस्तावित है। मॉक अभ्यास का उद्देश्य अपनी तैयारियों के क्रियान्वयन, उसका स्तर, आपसी सामंजस्य तथा कमियों को दूर कर बेहतर मानक कार्यविधि को तैयार करना है, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर त्वरित रुप से कार्य करते हुये बहुमूल्य जीवन को कम से कम समय में बचाया जा सके।
अपर कलेक्टर ने बताया कि सतना जिले में कमांडेंट कार्यालय 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी द्वारा 23 दिसंबर को सीबीआरएन आपदा विषय पर मॉक अभ्यास कराया जायेगा। अभ्यास आयोजित किये जाने जिला कमांडेंट होमगार्ड सतना आईके उपनारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी आयोजन की संपूर्ण आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे।