Sunday , October 6 2024
Breaking News

UP: विश्वविद्यालय में गेट खोलने को लेकर बवाल, फायरिंग के बाद आगजनी और तोड़फोड़

UP news uproar over opening of gate in allahabad university arson and vandalism after firing incident: digi desk/BHN/ इलाहाबाद/ सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से चल रहे आंदोलन ने हिंसक रुप ले लिया। यूनिवर्सिटी में हुए भारी बवाल के दौरान आधा दर्जन छात्र घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड द्वारा फायरिंग के बाद मामला भड़का। इलाके में भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। बता दें कि छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान छात्रों ने छात्र संघ भवन गेट पर बंद ताले को खोलने की कोशिश की, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका। इसे लेकर दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। इसके बाद छात्र भड़क गए और पथराव शुरू हो गया। छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प में ईंट-पत्थर चलने तक की नौबत आ गई। कुछ ही देर आसपास के सभी छात्रावासों से छात्र विश्वविद्यालय परिसर में उमड़ पड़े। छात्रों ने कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।

मौरे पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभाला। मौके पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम संजय खत्री और अन्य अधिकारी पहुंचे हुए हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि गार्डों ने गोली चलाई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर के चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एहतियात बरतते हुए पुलिस ने आनंद भवन की तरफ से आवागन बंद कर दिया है। गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र पिछले तीन महीने से फीस वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।

About rishi pandit

Check Also

पके हुए धान पर तेज आंधी और बारिश से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींची

दीनानगर एक तरफ जहां सरकारों द्वारा किसान वर्ग पर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *