Sunday , October 6 2024
Breaking News

बिहार सरकार ने किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, HPV टीकाकरण की शुरुआत की

पटना
बिहार सरकार ने किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्यभर में 9 से 14 साल की आयु वर्ग की किशोरियों को मुफ्त HPV वैक्सीन देने की शुरुआत की गई है। इस अभियान का शुभारंभ पटना के IGIMS अस्पताल से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में लगभग 95 लाख किशोरियों को टीका लगाया जाएगा। हर किशोरी को छह महीने के अंतराल पर HPV वैक्सीन की दो खुराक मुफ्त में दी जाएगी। यह टीका किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने में मदद करेगा, जो महिलाओं में सबसे सामान्य प्रकार के कैंसरों में से एक है। सरकार की यह पहल राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाने और किशोरियों को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने की दिशा में एक अहम कदम है।

 

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में छापे मारे, कोकीन बरामद

नई दिल्ली दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी के मामले में जब तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *