तहसीलदार कार्यालय अमरपाटन में करेंगी ड्यूटी
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार निहित नवीन प्रावधानो के अनुक्रम में श्रीमती साधना त्रिपाठी पत्नी शहीद स्व.धीरेन्द्र त्रिपाठी निवासी ग्राम पड़िया पो० झिरिया तहसील अमरपाटन जिला सतना की विशेष नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर सहायक ग्रेड-3 (तृतीय श्रेणी) के पद पर वेतनमान वेतन बैण्ड में वेतन रू0 5200-20200$1900 ग्रेड पे के समकक्ष सातवें वेतनमान में (लेवल-4 रू0 19500-62000) की जाकर कार्यालय तहसीलदार तहसील अमरपाटन जिला सतना में पदस्थ किया गया है।