Saturday , July 6 2024
Breaking News

IND vs NZ 2nd ODI: बारिश के कारण दूसरा वन-डे रद्द, सीरीज में 1-0 से पीछे टीम इंडिया

Cricket ind vs nz 2nd odi hamilton live india tour of new zealand latest scorecard: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया है। हैमिल्टन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। मैच रद्द घोषित किए जाते समय भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। इससे पहले जब टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा था। उस समय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 3 रन और शुभमन गिल 19 रन क्रीज पर थे। बारिश के कारण कुछ घंटों का समय बर्बाद हुआ। जब मैच शुरू हुआ तो मुकाबला 29-29 ओवर का रखा गया। दोबारा मैच शुरू होने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन मात्र 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। थोड़ी देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई और आखिरकार मैच रद्द करना पड़ा। पहले वनडे में मिली हार के बाद भारत सीरीज में 1-0 से पीछे है।

तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहला वनडे हारने के बाद यहां टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था। सीरीज में बने रहने के लिए कप्तान शिखर धवन की टीम के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। इस मैच के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया था, जबकि भारतीय टीम में दो परिवर्तन हुए थे। एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल स्थान मिला। वहीं दीपक चाहर ने शार्दुल ठाकुर की जगह ली और संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को अंतिम 11 में शामिल किया गया।

Playing XI

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (wk), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

About rishi pandit

Check Also

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई मामले में के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी

नई दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय जांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *