रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पश्चिम बंगाल और रीवा निवासी दो आरोपियों को रीवा पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने एथेनाल प्लांट लगाने के लिए विदेशी बैंकों से सबसिडी दिलाने का वादा कर रीवा के एक व्यापारी को करोड़पति बनने का सपना दिखाया था। वह 35 लाख रुपये लेने के बाद डेढ़ करोड़ रुपये लेने के लिए आए थे। व्यापारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध अमहिया थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि तनमोय पुत्र तपन मजूमदार, निवासी बोस रोड, नरेंद्रपुर, ईस्टर्न राजपुर, सोनारपुर, जिला साउथ 24 परगना, पश्चिम बंगाल व पंकज पुत्र (52) इंद्रसेन रघुवंशी निवासी आइटीआइ कालेज के पास रतहरा, जिला रीवा से रीवा के मेडिकल दुकान संचालक तुषार ताम्रकार की पहचान हुई थी।
आरोपियों ने व्यापारी को एथेनाल प्लांट लगाने की सलाह दी। आरोपियों ने कहा कि उसे अमेरिका के बैंकों से सबसिडी मिल जाएगी। मात्र सात प्रतिशत रुपये ही लगना है। आरोपियों के झांसे में आकर तुषार ताम्रकार ने करीबन 35 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित तुषार ने जब इसकी चर्चा अपने साथियों से की तो उन्होंने बताया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। आरोपी 35 लाख रुपये लेने के बाद डेढ़ करोड़ की मांग और कर रहे थे। व्यापारी ने अपने जाल में फंसाकर रुपये देने के लिए रीवा बुलाया। दोनों आरोपी होटल में ठहरे थे। इसकी जानकारी व्यापारी ने एसपी को दे दी। पुलिस ने होटल पहुंचकर ठगी करने वालों को हिरासत में ले लिया।