Thursday , May 2 2024
Breaking News

Singaruli: सेंट मेरिज स्कूल देवसर में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे लिए भाग

सिंगरौली/ सेंट मेरिज स्कूल देवसर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें के के द्विवेदी जी बीआरसी देवसर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, वहीं सुधीर सिंह राठौर जिला जज तथा कपूर त्रिपाठी टीआई देवसर की विशिष्ठ उपस्थित रही । मुख्य अतिथि के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रदर्शनी में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लेकर हिंदी, अंग्रेजी विज्ञान कंप्यूटर और अन्य तरह के मॉडलों के माध्यम से अपनी- अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखकर कपूर त्रिपाठी टीआई देवसर द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया, वही सुधीर सिंह राठौर जिला जज के द्वारा बच्चों को कानून के बारे में भी महत्वपूर्ण बातें बताई गई । प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुति किया गया जिसमें सतना डायसेस से बिसप डॉ. जोसेफ कोडककल्लिल द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए बताया गया कि प्रयोगात्मक कार्यों से छात्र-छात्राओं में सृजनात्मक और आविष्कारात्मक क्षमता का विकास होता है।

शिक्षा सचिव एसडीएस सतना से फादर पाल के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधक फादर चेरीयन प्रिंसिपल सिस्टर नैसी का भी उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यापक विकास कुमार शुक्ला , विलियम जान , आदेश सिंह चौहान अध्यापिका शशि कला, निव्या , रेणुका और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का भी विशेष योगदान रहा ।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *