Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: रोटरी का ‘कुष्ठ विकलांगता बचाओ’ शिविर सम्पन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रोटरी क्लब सतना एवं राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन के संयुक्त तत्वाधान में कुष्ठ विकलांगता बचाव एवं जल तेल उपचार अभ्यास शिविर सर्किट हाउस चौक स्थित रोटरी भवन में संपन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशानुसार जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने कुष्ठ रोगियों को विकलांगता बचाव शिविर में कुष्ठ रोग से बचाव का प्रशिक्षण दिया। शिविर में उपस्थित कुष्ठ रोगियों को जल तेल उपचार के माध्यम से विकलांगता रोकने का उपाय बताया गया। शरीर में चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीका,हल्का-पीला या लाल रंग बदरंग दाग धब्बा है, जिसमें सुन्नपन हो, जिसमें खुजली ना होती हो,गर्म या ठंडी चीज का स्पर्श व चुभन का अनुभव ना होता हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है। कुष्ठ रोग का आधुनिक इलाज बहू औषधि उपचार या एम.डी.टी. से कुष्ठ रोग ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोग पीड़ित को छूने से कुष्ठ रोग हो जाता है यह बिल्कुल गलत है इस शिविर के संयोजक डॉ प्रवीण श्रीवास्तव एवं डॉक्टर रजनी जायसवाल थे कुष्ठ रोगियों को संस्था द्वारा भोजन भी कराया गया।
उपरोक्त शिविर में रोटरी क्लब अध्यक्ष कमल पुरुषवानी, सचिव शैलेंद्र अग्रवाल, संतोष गुप्ता, हरिओम गुप्ता, मनोज अरोरा, राजीव गर्ग, जितेंद्र जैन, रमाकांत सोनी, धीरेंद्र सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार बाजपेई, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी, अरविंद मिश्रा उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *