Saturday , July 6 2024
Breaking News

IND VS NZ T-20 Series: शुक्रवार से शुरु होगा भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज, हार्दिक के सामने बड़ी चुनौती

India Vs New Zealand Series: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ होनी है जिसके लिए हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए अधिकतर अनभुवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवाओं को मौके मिले हैं। दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को वेलिंगटन में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से होगी, जिसके बाद टीमें 20 और 22 नवंबर को दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टौरंगा और नेपियर जाएंगी। वनडे सीरीज़ 25 नवंबर को ऑकलैंड में शुरू होगी, दूसरा मैच 27 नवंबर को हैमिल्टन में और आख़िरी 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

ओपनिंग जोड़ी चुनना मुश्किल

भारत ने सीरीज के लिए जो टीम चुनी है उसमें ओपनिंग जोड़ी बनाना हार्दिक और कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए मुश्किल हो सकता है। इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो टी20 में लगातार ओपनिंग करते आए हैं। ईशान किशन और शुभमन गिल के पास ओपनिंग का अच्छा अनुभव है, लेकिन गिल का डेब्यू होगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है। इन बल्लेबाजों को छोड़ दें तो टीम में ओपनिंग का अच्छा अनुभव रखने वाले बल्लेबाजों की कमी है। दीपक हूडा और सूर्यकुमार यादव कुछ मौकों पर ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया ऐसा कोई प्रयोग करना नहीं चाहेगी।

भारत की T20I टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

भारत की ODI टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की ODI टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फ़िन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे, लॉकी फ़र्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एमड मिल्न, जिमी नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी।

न्यूजीलैंड की T20 टीम

टी20 दल: केन विलियमसन (कप्तान), फ़िन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फ़र्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एमड मिल्न, जिमी नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

About rishi pandit

Check Also

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई मामले में के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी

नई दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय जांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *