सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय इकाई सतना एवं कायस्थ समाज सतना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कलम दवात पूजन नृत्य गायन वरिष्ठ सम्मान कवि गोष्ठी एवं स्वरुचि भोज का आयोजन संपन्न हुआ। कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय इकाई सतना प्रतिवर्ष अपना वार्षिकोत्सव मनाती आ रही है। विगत 13 नवंबर को स्थानीय टाउन हॉल सतना में कार्यक्रम हुआ जिस के मुख्य अतिथि भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर रहे, विशिष्ट अतिथियों में शशांक श्रीवास्तव पूर्व महापौर कटनी, वेद आशीष श्रीवास्तव पूर्व मुख्यालय आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड, राव प्रबल प्रताप श्रीवास्तव, (कामता रजौला स्टेट) मंडल अध्यक्ष मझगवां चित्रकूट संरक्षक कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय इकाई मध्य प्रदेश, श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी रीवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय, बृजेश निगम जिला अध्यक्ष कायस्थ महासभा सतना, रावेंद्र श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष विहिप सतना, डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रो वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी सतना, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव वरिष्ठ चिकित्सक जिला चिकित्सालय सतना, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष कायस्थ समाज सतना, सिद्धार्थ श्रीवास्तव लोकप्रिय कवि रीवा, उमेश चंद्र श्रीवास्तव अमृत, डॉ केडी श्रीवास्तव कुलगढ़ी, डॉ डीके निगम, संतोष श्रीवास्तव,रहे।
कार्यक्रम में गायन एवं नृत्य में बच्चों ने अतिथियों का मन मोह लिया साथ ही उमेश श्रीवास्तव अमृत द्वारा अपनी टीम के साथ लोगों को मांसाहार छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया जय गुरुदेव के नारों से टाउन हॉल गुंजायमान हो उठा। क़लम दवात की पूजा आचार्य अनिल श्रीवास्तव ने कराया। सभी अतिथियों को राकेश श्रीवास्तव “मयंक” द्वारा पूजन में रखी पेन देकर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने समाज में अच्छे कार्य करने के लिए एवं लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विवेक श्रीवास्तव एवं राकेश श्रीवास्तव”मयंक”एवं उनकी टीम को बधाई दी एवं ऐसे आयोजन कराने के लिए प्रोत्साहित किया।
कवि सम्मेलन में अनिल अयान द्वारा संचालन किया गया जिसमें मुख्य रुप रीवा से पधारे लोकप्रिय कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने अपनी कविताएं सुनाई कवियों में प्रमुख रूप से डॉक्टर के के सक्सेना,डॉ उषा सक्सेना, नरेश श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव चित्रांश ,उमेश श्रीवास्तव अमृत, सुभाष निगम, राकेश श्रीवास्तव “मयंक”, ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गायन में सोहनी वर्मा सुपुत्री गणेश वर्मा प्रथम रही वहीं आप्ती श्रीवास्तव सुपुत्री अनिल अयान द्वितीय स्थान एवं सृष्टि निगम सुपुत्री डॉ अरविंद निगम तृतीय स्थान में रही l सीनियर डांस सोलो में काव्या श्रीवास्तव प्रथम आंशि श्रीवास्तव द्वितीय एवं आशी खरे तृतीय रहे l जूनियर डांस सोलो में आन्या श्रीवास्तव प्रथम प्रयाग श्रीवास्तव द्वितीय ध्रुवी भटनागर तृतीय रहे l
संयुक्त ड्रांस सीनियर मैं अदिति निगम एवं श्रजन निगम प्रथम रहे l संयुक्त डांस जूनियर में इशिका श्रीवास्तव एवं गीतिशा श्रीवास्तव प्रथम रहे l सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी अतिथियों द्वारा साल श्रीफल द्वारा किया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन सुभाष निगम एवं प्रतीक निगम नें किया, राकेश श्रीवास्तव “मयंक”ने आभार व्यक्त किया l