चिन्मय ज्ञान यज्ञ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था चिन्मय मिशन के वरिष्ठ आचार्य परमपूज्य स्वामी प्रबुद्धानन्द सरस्वती आज 17 नवंबर को स्वामी विवेकानंद सभागार सरस्वती विद्यालय कृष्णनगर में सायं छः बजे जीवन प्रबंधन विषय पर व्याख्यान देंगे। चिन्मय मिशन के सचिव मनमोनह माहेश्वरी ने बताया कि स्वामी प्रबुद्धानन्द ने संदीपनी साधनालाय हिमालय सिद्धबाड़ी से पूज्य स्वामी सुबोधानंद एवं स्वामी अद्वैतानन्द के आचार्यकत्व में वेदांत अध्ययन किया। आपने बालकों एवं युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए विशेष प्रयत्न किया है।
तीक्ष्ण स्मरणशक्ति कुशल व्यक्तित्व तर्कपूर्ण भाषा शैली के धनी स्वामी प्रबुद्धानन्द युवावस्था से ही ईश्वर प्राप्ति की साधना मार्ग में हैं। साथ ही ब्रह्मसूत्र एवं आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा रचित वेदांत के प्रकरण ग्रन्थों विवेक चूणामणि तत्वबोध आत्मबोध आदि का तर्कपूर्ण गंभीर अध्ययन किया।व्यापक एवं गूढ़ ज्ञान को सारगर्भित करने की कला वाणी का माधुर्य एवं संगीत के प्रति रुझान के कारण साधना के क्षेत्र में आपका विशेष महत्व है। सतना सेंटर प्रमुख ब्रह्मचारिणी गार्गी चैतन्य सेंटर अध्यक्ष डॉ मानिकचंद गुप्ता प्रदीप नायक रामेश्वरम रैकवार अशोक दीक्षित श्रीमती आशा नायक संतोष गुप्ता जे पी अग्रवाल विभाष बनर्जी मनीष कटारे एसपी सिंह अमरनाथ अवस्थी श्रीमती अंशु रॉय प्रीति नेमा ने समस्त साधको से इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।