Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 16 नंवबर को


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा बेरोजगारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने 16 नंवबर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय राजेन्द्र नगर गली नंबर-13 सतना में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा 2 वर्ष की अवधि के लिये प्रशिक्षण सह-रोजगार उपलब्ध कराने न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण (50 प्रतिशत अंक) एवं 18 से 20 वर्ष आयुवर्ग के पात्र युवाओं का चयन किया जायेगा। पात्र उम्मीदवार नियत दिनांक एवं समय में मूल प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध की जानकारी मोबाइल नंबर 9582456918, 8115418529 पर संपर्क कर सकते हैं।


श्रम नियोजित बाल श्रमिकों की सूचना देने की अपील

कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में बाल श्रम नियोजन के विरुद्ध कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने 10 दिसंबर तक अभियान चलाया जायेगा एवं श्रमायुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार अनुवर्ती कार्यवाही की जायेगी। सहायक श्रमायुक्त एसएम पटेरिया ने जिले के नागरिकों से बाल श्रमिक नियोजित पाये जाने की सूचना बाल श्रम नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 9340310829 एवं चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर देने की अपील की है। जानकारी देने वाले का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जायेगा।

सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर आज नागौद में

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (आजीविका मिशन) द्वारा विकासखंड नागौद के जनपद पंचायत कार्यालय में 16 नवंबर को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्रा.लि. हैदराबाद के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 8वीं पास, 20 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 167 सेंटीमीटर ऊचांई और 50 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा। इस संबंध की अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 7509781949 एवं 8555823975 पर प्राप्त की जा सकती हैं।
पीएससी की परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण सत्र 16 नवंबर से

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 एवं 2021 की परीक्षा पूर्व तैयारी के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण सत्र 16 नवंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में पंजीकृत विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास सुविधा एवं शासन के नियमानुसार शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराई जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *