सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत डेढ़ वर्षों से लगातार चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय इकाई सतना द्वारा आराध्य चित्रगुप्त मंदिर में सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जा रहा है जिसमें सतना कायस्थ समाज के बहुतायत लोग सुंदरकांड पाठ में अपनी भागीदारी निभाते हैं।
इसके साथ ही कायस्थ वाहिनी द्वारा आयोजित नृत्य गायन वरिष्ठ सम्मान एवं कवि गोष्ठी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय इकाई सतना के संभागीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव “मयंक” द्वारा कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी गई साथ ही कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा रखी गई। इस कार्यक्रम में डॉ के डी श्रीवास्तव एवं पार्थ श्रीवास्तव को कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया। दोनों द्वारा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए गए। आगामी 13 नवंबर को आयोजित होने वाले कलम दवात पूजन नृत्य गायन एवं कवि गोष्ठी में सभी कायस्थ समाज को अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ आने के लिए आह्वान किया गया है। इन छोटे-छोटे कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतिभा का निखार होता है। कायस्थ वाहिनी प्रतिवर्ष नृत्य गायन का कार्यक्रम आयोजित करती है जिससे छोटे बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है एवं लोगों का आपस में मेल जोल भी होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुधीर निगम, रवि प्रकाश खरे , हेमंत श्रीवास्तव ,प्रशांत श्रीवास्तव “युवराज” ऋषभ निगम, शिवम निगम,राज श्रीवास्तव ,आकाश खरे,अतुल खरे, कान्हा श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव,अनमोल श्रीवास्तव ,उमंग श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, चिराग श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव सत्यम श्रीवास्तव प्रतीक श्रीवास्तव एवं सैकड़ों लोगों नें आह्वान किया है
Tags chitrgupt mp MP News mp vindhya news programe satna satna news sunder kand sunder kand path vindhya vindhya news
Check Also
Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी
विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …