सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ युवा समाजसेवी विवेक मिश्रा गोलू ने सतना शहर की अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय डिग्री कॉलेज मे हो रहे एटीकेटी परीक्षा शुल्क कम कराने एवं समेस्टर में एटीकेटी हुए छात्र-छात्राओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए प्राचार्य आर.यस.गुप्ता को सौंपा। विवेक मिश्रा गोलू ने बताया की थर्ड सेम एवं फोर्थ सेम की एक साथ परीक्षा हो रही है और जिसकी ATKT शुल्क अत्यधिक होने के कारण गरीब छात्र परेशान हो रहे हैं।
महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों की आर्थिक स्थिति एक समान नहीं है जिसके चलते गरीब छात्र परीक्षाएं देने से वंचित हो सकते हैं। समाजसेवी विवेक मिश्रा ने प्राचार्य से मांग की है की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए शुल्क में कमी की जाये। इस मामले में प्राचार्य ने आश्वस्त किया है कि शुल्क संबंधी छात्रों की मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में शुभम द्विवेदी,बृजेंद्र तिवारी,सत्यम पांडे विजय दुबे आदि शामिल रहे।