Sunday , June 23 2024
Breaking News

Satna: 110 वें श्री तारा नेत्रयज्ञ का हुआ शुभारम्भ, गुरु पादुका पूजन सम्पन्न

श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष विशद मफतलाल ने किया पूजन एवं ध्वजारोहण

चित्रकूट, भास्कर हिंदी न्यूज़/ परमहंस सन्त श्री रणछोड़दास जी महाराज के कर कमलों से स्थापित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र चिकित्सा एवं सेवा संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट में शनिवार 29 अक्टूबर कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को 110 वें श्री तारा नेत्रयज्ञ का शुभारम्भ हुआ।

उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष इस दिवस पर पूज्य सदगुरुदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज के जन्म जयंती के रूप में उनके भक्तजन एवं श्रद्धालु पूर्ण समर्पण एवं श्रद्धाभाव से मनाते हैं। इसी दिन से वर्ष 1950 में चित्रकूट के प्रमोदवन में गुरुदेव द्वारा प्रथम नेत्रयज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमें मुम्बई से चिकित्सकों एवं कार्यकर्ताओ की टीम आयी थी और कच्चे बैरक और टेंट में 950 मोतियाबिंद के ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुए थे। तब से लेकर आज तक नेत्रयज्ञ का क्रम अनवरत चलता रहा जिसमें आज तक लाखों लोगों को उनके अंधकारमय जीवन में नई रोशनी प्रदान नेत्र यज्ञ के माध्यम से संस्था द्वारा की गई और इस वर्ष इस क्रम में 110 वें नेत्रयज्ञ का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष विशद पी. मफतलाल द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम प्रातः काल रघुवीर मन्दिर में सदगुरु परिवार के सदस्य गुरु भाई बहनों की उपस्थिति में विधि-विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्यों द्वारा गुरु पादुका पूजन सम्पन्न कराया गया, तदुपरान्त प्रार्थना भवन में नेत्रयज्ञ का ध्वजारोहण,पूजन एवं उद्घाटन का कार्यक्रम हुआ जिसमें अध्यक्ष ने सभी ट्रस्टीगण, नेत्र चिकित्सकों एवं वरिष्ठ गुरुभाई बहनों को बैच प्रदान किया एवं सेवाकार्य की जिम्मेदारी सौंपी।

इसके बाद ऑपरेशन थियेटर में मोतियाबिंद जनित अंधत्व से पीड़ित रोगियों को सर्जरी हेतु ले जाया गया । इस पुनीत अवसर पर पद्मनाभ मफतलाल ग्रुप एवं नवीन फ्लोरीन इंडडस्ट्रीज के सहयोग से तैयार आधुनिक नवनिर्मित कॉर्निया विभाग एवं रिसर्च सेन्टर का भी लोकार्पण पट्टिका के अनावरण के साथ हुआ। इस अत्याधुनिक कॉर्निया विभाग में कैपसेव फाइनेंस मुंबई के सहयोग से नवीन पेंटागन मशीन यूनिट की भी स्थापना की गयी जिसका उद्घाटन भी किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विशद मफतलाल, ट्रस्टी डॉ विष्णु जोबनपुत्रा, डॉ बीके जैन, नंदा बल्लभ लोहनी, एम बी रघुनाथ, मनोज पंड्या, डॉ इलेश जैन सहित गुरुदेव की शिष्या सुश्री दमयंती बेन सेजपाल, मिलोनी बेन,भारती जोबनपुत्रा, उषा जैन , चिकित्सा अधीक्षक डॉ आलोक सेन, कॉर्निया विभाग प्रमुख डॉ गौतम सिंह परमार, ग्लूकोमा प्रमुख डॉ राकेश शाक्या, ऑकलो विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र पाटीदार अधीक्षक डॉ राजपूत एवं सदगुरु परिवार के सदस्य, कार्यकर्ता तथा भारत के विभिन्न प्रांतों से आये गुरुभाई- गुरुबहन भारी संख्या में सपरिवार उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

तेज़ रफ्तार कार दुघर्टनाग्रस्‍त, पीएचक्यू में पदस्थ बाबू की मौत, 7 घायल

जबलपुर जबलपुर से कटनी के बीच स्लीमनाबाद के छपारा के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *