Tuesday , July 9 2024
Breaking News

वर्ष 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगा, भूलकर भी नहीं करें ये काम

Chandra Grahan 2020 : रांची/  ग्रहण का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण का हर किसी के जीवन पर अच्छा व बुरा प्रभाव पड़ता है. वर्ष 2020 में चार चंद्र ग्रहण पड़े हैं. आज इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण लग गया है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण है. इसलिए इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस दौरान सोना, भोजन करना समेत अन्य कार्यों की मनाही होती है. भूलकर भी ग्रहण के दौरान आप ये काम नहीं करें.

चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में लग रहा है. विभिन्न राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतें. शास्‍त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. भोजन करना, पूजा करना, कंघी करना, ब्रश करना, स्‍नान करना और घर से बाहर जाने से भी मना किया जाता है. चंद्र ग्रहण के बाद स्नान व दान पुण्य करना शुभ है.

वर्ष 2020 में पहला चंद्र ग्रहण 10-11 जनवरी को पड़ा. दूसरा चंद्र ग्रहण 5-6 जून को पड़ा. तीसरा चंद्र ग्रहण 5 जुलाई को और चौथा चंद्र ग्रहण आज है. आज 30 नवंबर 2020 को दोपहर 1: 04 मिनट पर उपच्छाया से पहला स्पर्श व दोपहर 3:13 मिनट पर परमग्रास चंद्र ग्रहण करेगी. शाम 5: 22 मिनट पर उपच्छाया से अंतिम स्पर्श करेगी और चन्द्र ग्रहण समाप्त होगा.

4 चंद्र ग्रहण में से 3 पहले ही लग चुके हैं. आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा क्योंकि ये एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. अगला चंद्र ग्रहण 26 मई को 2021 में लगेगा. दोपहर 01.04 बजे से शुरू होगा व शाम 05.22 पर समाप्त होगा. दोपहर 03.13 पर अपने पूर्ण प्रभाव में ग्रहण होगा.

About rishi pandit

Check Also

आज से शुरू हो रही है भगवान जगन्नाथ की यात्रा, है खास इसकी महिमा, जानें इस यात्रा का महत्‍व और इतिहास

 पुरी उड़ीसा के पुरी में 7 जुलाई से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होने जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *