Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Satna: जैन समाज की महिलाओं ने बच्चों के लिये दान किये वस्त्र

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा द्वारा बाल वस्त्र दान अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सतना शहर के वार्डवासियों द्वारा अपनी-अपनी सहभागिता निभाकर इस सराहनीय पहल मे जुड़ने वार्ड क्रमांक 41 मे शून्य से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिये पन्नीलाल चौक स्थित सरस्वती भवन जैन मंदिर मे बाल वस्त्र संग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक वार्ड 41 पार्षद प्रवीण जैन, महिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, महिला बाल कल्याण समिति की सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, चांदनी श्रीवास्तव, समाजसेवी मनीषा, जैन समाज संभाग अध्यक्ष अनीता जैन, सामाजिक कार्यकर्ता सेजल कनौजिया सहित आयोजक जैन महिला मिलन सतना एवं जैन बालिका मंडल और वार्डवासी उपस्थित रहे।

100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को किया जायेगा सम्मानित

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 100 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ मतदाता गणों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम मतदान जागरूकता की वृद्धि में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाता अत्यंत महत्वपूर्ण पक्ष है। जिनकी सक्रिय सहभागिता से प्रजातांत्रिक प्रणाली का सफल संचालन हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किये जाने के लिये उनका भौतिक सत्यापन बीएलओ द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट के माध्यम से किया जायेगा। ऐसे मतदाताओं की जानकारी का भौतिक सत्यापन कर सम्मान एप पर ड्रॉपडाउन के माध्यम से जानकारी सबमिट की जायेगी। जिससे वृद्धजनों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जा सके।

सतना जिले के 81 वृद्ध मतदाता किये जायेंगे सम्मनित

सतना जिले में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं की संख्या 81 है। जिसमें चित्रकूट विधानसभा में 16, रैगांव में 7, सतना में 11, नागौद में 9, मैहर में 9, अमरपाटन में 14 एवं रामपुर बघेलान में 15 मतदाता 100 वर्ष या उससे अधिक के हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसे मतदाता स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा आम चुनाव (1951-52) से निरंतर चुनाव की प्रक्रिया में अपना अमूल्य योगदान देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि आज

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एन.एम.एम.एस.एस.) योजना में चयनित पात्र छात्रों को 30 सितम्बर 2022 तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना पंजीयन करना आवश्यक है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि जो छात्र-छात्राएँ विगत सत्र 2021-22 के लिए आयोजित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होकर चयनित हुए हैं, उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना नवीन पंजीयन 30 सितम्बर 2022 तक कराना आवश्यक है। साथ ही पूर्व वर्षा में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति के लिए चयनित विद्यार्थियों को भी अपना पंजीयन नवीनीकरण 30 सितम्बर 2022 तक कराना आवश्यक है। पंजीयन नहीं कराने की दशा में चयनित विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एन.एम.एम.एस.एस.) योजना में चयनित विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृति स्कूली शिक्षा पूर्ण करने तक प्राप्त होती है। योजना में शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकाय द्वारा संचालित शालाओं की कक्षा 8वीं में नियमित अध्ययनरत कमजोर वर्ग के ऐसे विद्यार्थी पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं, जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं हो। संचालक श्री धनराजू ने निर्धारित समय में विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीयन और नवीनीकरण के लिए सभी शिक्षकों और मैदानी अधिकारियों निर्देशित किया है।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *