Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान

सभी विभाग निभायें अपनी जिम्मेदारी- कलेक्टर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार को समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 17 सितंबर से शुरू होने वाले प्रदेश व्यापी अभियान की जानकारी में बताया कि पूरे जिले में 17 से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रारंभ में 17 सितंबर को सभी जिलों में 4 तरह के प्रमुख कार्यक्रम होंगे। जिनमें जिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप, स्व-सहायता समूहों द्वारा वृहद वृक्षारोपण, जिला निकाय स्तर पर हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थी कैंप और दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरण के शिविर लगेंगे।
जिला स्तर पर नगर निगम, नगर पंचायत कोठी और जनपद सोहावल का संयुक्त कैंप होगा। जबकि ब्लॉक स्तर पर नगरीय निकाय और जनपद में कैंप लगेंगे। जिला स्तर पर 500 बैग रक्तदान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर 100-100 बैग रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक स्व-सहायता समूह शहरी और ग्रामीण द्वारा 10 पौधे के मान से 10 हजार पौधे शहरी स्व-सहायता समूह और 1 लाख पौधे ग्रामीण स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए जाएंगे।
17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में ग्राम स्तर और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर उसी स्थान पर दो बार शिविरों का आयोजन होगा। शहरी ग्रामीण क्षेत्र में इसकी मुनादी करायें। इन शिविरों में केंद्र और राज्य सरकार की 33 जन हितैषी हितग्राही मूलक योजना के सभी पात्र शत-प्रतिशत लाभार्थियों को चिन्हित कर सैचुरेशन किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी शिविरों के लिए विकासखंड के अधिकारी नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। उन्होंने जनपद के सीईओ और नगरीय निकाय के सीएमओ से शिविरों के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी आदेश तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेले में 185 युवाओं को मिला रोजगार

कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा सोमवार को एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में संपन्न हुआ। प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेलें में 485 युवा बेरोजगारों द्वारा पंजीयन कराया गया था। जिसमें से एल एंड टी कंसट्रक्शन अहमदाबाद, यशस्वी गु्रप, जय जगदंबा प्रा.लि. पालघर, रिलाइबल फर्स्ट कंपनी नोएडा द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कर लेकर 185 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी अजय बागरी सहित कंपनी के पदाधिकारी और प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *