Sunday , October 6 2024
Breaking News

AFG vs SL Asia Cup: श्रीलंका ने सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया, पिछली हार का लिया बदला

Sri Lanka vs Afghanistan (SL vs AFG) T20 Asia Cup 2022: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/  भानुका राजपक्षे की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने शनिवार को शारजाह में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 चरण के मैच में अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया। दो मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंची अफगानिस्तानी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। राजपक्षे ने 14 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हालांकि, वह नवीन उल हक की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद वानिंदु हसरंगा (नाबाद 16) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले, श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मधुशनाका ने ओपनर हजरतुल्लाह जाजई को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट करके शुरुआती झटका भी दिया। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज (84) और इब्राहिम जादरान (40) ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारीक की। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। नजीबुल्लाह जादरान 17 रन बनाकर रन आउट हुए। कप्तान मुहम्मद नबी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान नौ रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। करीम जमात बिना रन बनाए नाबाद रहे।

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलांका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।

 

About rishi pandit

Check Also

तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसाद में कीड़े पाए गए?, नया विवाद, टीटीडी का इनकार

आंध्र प्रदेश क्या आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसाद में कीड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *