Famous tiktoker tanya pardazi dies during solo skydiving : digi desk/BHN/नई दिल्ली/ टिकटॉक स्टार तान्या परदाजी का 21 साल की उम्र में निधन हो गया। स्काई डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना में उनकी जान चली गई। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। वह मिस कनाडा के सेमीफाइनल तक भी पहुंच चुकी थीं। टिक टॉक पर उनके लगभग एक लाख फॉलोअर्स थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोलो स्काईडाइविंग के दौरान उनका पैराशूट नहीं खुला जिसकी वजह से गिरकर उनकी मौत हो गई।
