Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: अंकुर एप में पंजीयन और पौधारोपण कर सतना को हरा भरा बनानें का लें संकल्प- अनुराग वर्मा

अंकुर अभियान में सतना को नंबर वन बनानें कलेक्टर का जिले के नागरिकों से आह्वान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ हरियाली अमावस्या से कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आह्वान पर अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण की शुरूआत कर दी गई हैं, ताकि लोगों के बीच में पौधों की आवश्यकता और उपयोगिता का संदेश जाये और पौधारोपण का यह अभियान जन-जन से जुड़कर महाअभियान बन सके। अंकुर अभियान के जिले में सफल क्रियान्वयन और समस्त शासकीय एवं गैर-शासकीय संस्थाओं, व्यक्तियों, छात्रों और ग्रामवासियों को इस अभियान से जोड़ने ंके लिये सभी विभाग प्रमुखों के द्वारा जमीनी स्तर तक अंकुर अभियान के तहत लगाये जानें वाले पौधों के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किया गया वायुदूत एप के बारे में जानकारी प्रसारित करनें के निर्देश दिये जा चुके हैं।

कैसे करें अंकुर एप में पंजीयन

शासन द्वारा जारी किया गया अंकुर एप सभी सतना वासी अपनें मोबाइल प्ले स्टोर में जाकर अंग्रेजी में अंकुर टाइप कर प्राप्त किया जा सकता है। उसे अपनें मोबाइल में डाउनलोड करनें के उपरान्त अपना मोबाइल नम्बर डालकर प्राप्त ओटीपी डालकर पूरा विवरण भरते हुये वायुदूत अंकुर एप में प्रत्येक पर्यावरण प्रेमी स्वयं का पंजीयन कर एप के कैमरे से स्वयं की पौधा लगाते हुये की तस्वीर को अपलोड कर पौधारोपण के इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुये प्राणवायु पुरूस्कार के लिये संचालित प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। अंकुर एप से लगाये गये पौधों की फोटो अपलोड कर जहां पर्यावरण के संवर्धन का दायित्व पूर्ण होगा। वहीं प्रतियोगिता में नामांकन कर सभी आमजन वृक्षवीर एवं वृक्षवीरांगना की उपाधि प्राप्त कर सकेंगे। अंकुर एप से लगाये गये पौधों का उसी एप के माध्यम से 30 दिन पश्चात उसी पौधे की दूसरी फोटो अपलोड करनें पर राज्य शासन से द्वारा ऑनलाइन डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।

वायुदूत एप और पौधारोपण को लेकर युवाओं में बढ़ा उत्साह

कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालयों सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अन्तर्गत अध्ययनरत बी.एस.डब्ल्यू और एम.एस.डब्ल्यू के छात्रों ने विशेष रूचि दिखाकर अंकुर एप को अपनें मोबाइल में डाउनलोड कराकर इस अभियान से बड़ी संख्या में जुड़ कर अन्य लोगों को जोड़नें हेतु काफी उत्साहित है।

कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा सतना जिले के सभी नागरिकों, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जन अभियान परिषद के वालंटियरों, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक संस्थाओं सहित सभी विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रों से अंकुर अभियान से जुड़कर अंकुर एप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन और पौधारोपण करनें का आह्वान किया गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *