job alert:सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति-2007 के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन सतना द्वारा कुशल, अर्ध कुशल एवं अकुशल श्रेणी के बेरोजगार युवको के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरीय मेगा रोजगार मेला 28 नवम्बर को अमरपाटन में एवं 29 नवम्बर 2020 को रामनगर में प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजन किया जा रहा हैं। जिले के समस्त इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार युवक,युवतियाँ निर्धारित दिनांक, स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर चयन प्रकिया में भाग ले सकते है।
म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत द्वारा 28 नवम्बर 2020 को वि.ख. अमरपाटन के सरदार बल्लभ भाई पटेल हायर सेकण्डरी विद्यालय परिसर में एवं 29 नवम्बर 2020 को वि.ख. रामनगर के उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी विद्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 2500 रिक्त पदों हेतु चयन किया जाएगा। चयन हेतु शैक्षणिक योग्यता 5वीं से स्नातक एवं आईटीआई/बीई होना अनिवार्य है। आयु 18 से 35 वर्ष तक के युवक/युवतियां रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते है।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …