Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: 8 अगस्त को शुरु होगा संपूर्ण कायाकल्प अभियान, मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंस

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार स्वास्थ्य संस्थाओं की बेहतरी और सुविधा विस्तार के लिए प्रदेशव्यापी संपूर्ण कायाकल्प अभियान 8 अगस्त को शुरू किया जाएगा। अभियान के प्रारंभ अवसर पर जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक केंद्र स्तर पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं के संचालन-संधारण के लिए अतिरिक्त राशि का आवंटन सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे। सभी कार्यक्रमों में कायाकल्प अभियान का शुभारंभ वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारित भी किया जाएगा। इस आशय की जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान ने सभी जिलो के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला जनसंपर्क अधिकारियों की संयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी। सतना कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, जिला अस्पताल के डॉ अमर सिंह, डीपीएम डॉ निर्मला पांडेय एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह भी उपस्थित रहे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिला चिकित्सालयों में अत्याधुनिक जांच और उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। दो-चार जिलों को छोड़कर सभी जिला चिकित्सालयों में सीटी स्कैन की सुविधा है। इसके साथ जिला अस्पतालों में 132 प्रकार की जांचें एकदम निःशुल्क होती है। स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी और उपचार के सभी उच्च प्रबंध किए गए हैं। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध जांच और उपचार सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करें, ताकि हर जरूरतमंद शासन की स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा 8 अगस्त से संपूर्ण कायाकल्प अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित कर जन सहभागिता सुनिश्चित कराएं। इसके पूर्व जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरम्मत और रख-रखाव के 5 लाख तक के कार्यों की लिस्ट तैयार कर राज्य स्तर को भेजें, ताकि उनमें राशि स्वीकृत की जा सके। इन कार्यों का संपादन पर्यवेक्षण समिति की निगरानी में होगा। सभी जिलों में 5 अगस्त तक पर्यवेक्षण समितियां गठित कर लें। किए जाने वाले कार्यों के कोटेशन बुलायें। पर्यवेक्षण समिति इन कोटेशन को स्वीकृत करेगी। कार्य योजना में लिए जाने वाले कार्य 45 दिन की समय-सीमा में पूर्ण किए जाने हैं। स्वास्थ्य केंद्र के भवनों की बाहरी पुताई का कार्य बरसात बाद संपन्न कराएं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने कहा कि जिले के जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अस्पतालों में उपलब्ध उपचार जांच की सुविधाएं एवं स्वास्थ्य योजनाओं, कार्यक्रमों का बेहतर प्रचार-प्रसार करायें, ताकि हर जरूरतमंद मरीजों को शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सके।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *