Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: पंचायत राज्यमंत्री श्री पटेल 30 जुलाई को उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में होंगे शामिल

टाउन हाल सतना में अपरान्ह 4 बजे शुरु होगा कार्यक्रम

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ऊर्जा विभाग भोपाल के आदेशानुसार सतना जिले में 29 एवं 30 जुलाई 2022 को उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 30 जुलाई को टाउन हाल सेमरिया चौक सतना में अपरान्ह 4 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सतना गणेश सिंह करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर नगर पालिक निगम सतना योगेश ताम्रकार उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा के क्षेत्र में किये गये कार्यों, बिजली क्षेत्र में हुई उपलब्धियों, सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण, गांव-गांव बिजली घर-घर बिजली, सशक्त ऊर्जा व्यवस्था, राष्ट्र के विकास की आधारशिला ‘बिजली’, एक राष्ट्र एक ग्रिड, अक्षय ऊर्जा और विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार जैसी फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही विद्युतीकरण योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव साझा किया जायेगा तथा ऊर्जा संरक्षण, विद्युत योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को जागरूक किया जायेगा। जिला प्रशासन सतना और एनटीपीसी लिमिटेड विंध्याचल (भारत सरकार का उद्यम) के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष 29 जुलाई को सतना में जनसुनवाई करेंगे

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों की जिलास्तर पर सीधी जनसुनवाई की जाती है। इसी श्रृंखला में आयोग द्वारा 29 जुलाई (शुक्रवार) को जिला कलेक्टर कार्यालय, सतना के सभागृह में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई की जायेगी। यह जनसुनवाई सतना जिले के केवल उन्हीं मामलों की होगी, जो मप्र मानव अधिकार आयोग में पहले से लम्बित हैं। जनसुनवाई में आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति  नरेन्द्र कुमार जैन (पूर्व मुख्य न्यायाधिपति), आयोग में सतना जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

जिले में अब तक 298.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 28 जुलाई 2022 तक 298.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 344.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 233.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 134.7 मि.मी., बिरसिंहपुर में 476 मि.मी., रामपुर बघेलान में 228 मि.मी., नागौद में 476 मि.मी., जसो (नागौद) में 200.8 मि.मी., उचेहरा में 338 मि.मी., मैहर में 213.2 मि.मी., अमरपाटन में 260 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 374.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 380.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

4 फीडर के क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. ने बताया कि शहर संभाग सतना के अंतर्गत 29 जुलाई को आर.डब्लू डब्लू, साउथ पतेरी, नॉर्थ पतेरी और बगहा-पतेरी 11 केव्ही फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक किया जायेगा। फीडर अंतर्गत सिंधी कैंप, रीवा रोड, सेमरिया चौराहा, बस स्टैंड, कोलगवां थाना, बिरला रोड, सिद्धार्थ नगर, पतेरी, गायत्री नगर, क्रिस्तुकला स्कूल, शेरगंज, पन्ना रोड, सिविल लाईन, अर्जुन नगर पतेरी, पन्ना नाका, मास्टर प्लान, पौराणिक टोला, भरहुत होटल, उमरी, गढ़िय टोला, विराट नगर, मंदाकिनर विहार, मुख्त्यारगंज, मारुति नगर, निशांत विहार, प्रभात विहार, अमौधा, करही रोड, उमरी एवं संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।

ओपन स्कूल की कक्षा 5वीं, 8वीं 10वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

ओपन स्कूल परम्परागत की कक्षा 5वीं, 8वीं 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। गत माह जून में हुई परीक्षा में कक्षा 12वीं का परिणाम 22.10 प्रतिशत, 10वीं का 22.10 प्रतिशत, 5वीं का 10.70 प्रतिशत और कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 27.03 प्रतिशत रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in तथा मोबाइल एप mpsos पर अनुक्रमांक के आधार पर देख सकते हैं। परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये है, वे सभी विद्यार्थी दिसम्बर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए आईसेक्ट ऑनलाइन कियोस्क पर 30 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *