Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Satna: कंटेनर ट्रक में भर कर हो रही थी मवेशियों की तस्करी, पुलिस ने दबोचा 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर थाना पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में कार्रवाई कर बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने कंटेनर ट्रक में भरकर जबलपुर से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे 52 नग मवेशियों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी संतोष तिवारी के नेतृत्व में की गई।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 26 जुलाई की रात्रि पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर ट्रक क्रमांक एचआर 55 एस 3651 में बिना सुरक्षा दाना पानी के पशुओं को ठसाठस क्रूरता पूर्वक भरकर जबलपुर से सतना तरफ लाया जा रहा है। सूचना पर वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने अलाउद्दीन चौक के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोका। इस दौरान कंटेनर की जांच की गई जिसमे 02 लोग बैठे मिले। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर को खोलकर देखा तो कंटेनर मे 05 नग काले रंग के पडा व 47 नग भैंसे क्रूरता पूर्वक ठसाठस लोड थी जिनके सुरक्षा दाना पानी का कोई इंतजाम नही था। इसके साथ ही मवेशी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज दोनों आरोपियों ने प्रस्तुत नही किए। जिसके बाद आरोपियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं अन्य धारा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में सेफ अली पिता मो. सलीम 26 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उप्र और मो. हाफिज पिता मो. रफ्फू खान 26 वर्ष निवासी रद्दी चौकी आधारछल्ला थाना हनुमानताल जबलपुर शामिल हैं। इनके कब्जे से 05 नग काले रंग के पडा व 47 नग भैंस कीमती 13 लाख रुपये एवं कंटेनर ट्रक कीमती 25 लाख रुपये को जब्त कर लिया गया है।

घेराबंदी कर कुख्यात शराब तस्कर को पकड़ा

जिले में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर पुलिस ने कार में रखकर अवैध रूप से तस्करी की जा रही शराब को आरोपी सहित पकड़ा है। वहीं एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। मामला कोलगवां थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मंगलवार-बुधवार देर रात 2.30 बजे पुलिस ने कारगिल ढाबा के पास नीले रंग की आई 20 कार क्र एमपी 19 सीए 7901 को पकड़कर चेक किया तो कार में अवैध रूप से बिक्री के लिए 07 पेटी कुल 63 लीटर शराब जिसकी कीमत 36 हजार 500 रुपये बताई गई वह कार में रखी मिली। इस दौरान मौके से एक आरोपी सुरेंद्र कुशवाहा फरार हो गया जबकि आरोपी मोनू उर्फ शुभम कुशवाहा को पुलिस ने पकड़ लिया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *