Thursday , May 16 2024
Breaking News

Anuppur: स्कूल के बच्चों से भरी कार पलटी, 9 घायल, 3 की हालत गंभीर

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला मुख्यालय से चचाई जाने वाले मुख्य मार्ग में एक होटल के समीप तेज रफ्तार आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में लगभग 12 स्कूल के बच्चे सवार थे, जिनमें से 9 घायल हुए हैं और उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। यह घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है। सभी घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। स्कूली बच्चे अनूपपुर से अमलाई एक निजी स्कूल जा रहे थे तभी यह घटना हो गई।

घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार एक निजी वाहन है, जिसमें रोज की तरह अमलाई स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चे अनूपपुर से रवाना हुए थे। वाहन की रफ्तार तेज थी। अनूपपुर और परसवार गांव के बीच एक होटल के समीप यह गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए थे और बच्चे वाहन में बुरी तरह दबे हुए थे। आसपास और सड़क से गुजर रहे राहगीर तुरंत घटनास्थल पहुंचे और वाहन में अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। वाहन का नंबर एमपी 18 सी 7441 है, जो अशोक यादव की गाड़ी बताई जा रही है और वाहन को चालक दीपक पिता विजय दहिया निवासी धनपुरी वार्ड नंबर 4 चला रहा था।

घटना में अनुपम पिता बिरेंद्र सिंह, अरुंद पिता बिरेंद्र सिंह, यस पिता संजू शर्मा, आर्यन पिता अमरेंद्र शर्मा 16 वर्ष, अनमोल पिता मुकेश पटेल 11 वर्ष, विवेक पिता इंद्रदेव कुमार 14 वर्ष,टीसा पिता पिता राकेश जगवानी 15 वर्ष, गीत पिता जगनारायण केसरवानी 14 वर्ष आदि शामिल हैं। घटना में कुछ बच्चों के सिर में गंभीर चोट आई है तथा एक बच्चे का हाथ फैक्चर हो गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *