Sunday , June 2 2024
Breaking News

ICSE 12th result: 12वीं के रिजल्ट जारी, टॉप पोजिशन पर 18 छात्र-छात्राएं, मिले 99.75% अंक

ICSE Board 12th Result: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। काउंसिल की वेबसाइट पर आज रिजल्ट निकलने का अपडेट भी आ गया था। शाम 5 बजे ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर रिजल्ट जारी कर दिया गया। स्टूडेंट्स अपने यूनिक आईडी नंबर दर्ज कर नतीजे देख पाएंगे। इस साल CISCE ने ISC, कक्षा 12वीं की परीक्षा दो सेमेस्टर में आयोजित की थी। पहला सेमेस्टर नवंबर -दिसंबर वर्ष 2021 में आयोजित किया गया और दूसरा सेमेस्टर इस साल अप्रैल-मई में आयोजित किया गया।

ICSE बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96,940 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 99.38 प्रतिशत छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए खास बात ये है कि इस साल 12वीं बोर्ड में एक साथ 18 बच्चों ने एक जैसा स्कोर किया किया है। सभी ने 400 में 399 नंबर यानी 99.75% अंक हासिल किये हैं। लिस्ट में सबसे पहला नाम गुरग्राम की आनंदिता मिश्रा का है।

 

कैसे देखें रिजल्ट

वेबसाइट – जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SMS – छात्र अपना परिणाम एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए अपनी यूनिक आईडी टाइप करें: ISC 1234567, और इस मैजेस को 09248082883 पर भेज दें।

ISC (12वीं) वर्ष 2022 परीक्षा परिणाम में सेमेस्टर 1 के अंक आधे कर दिए गए हैं। इन अंकों को फिर सेमेस्टर 2 के अंकों और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के अंकों के साथ फाइनल अंकों में जोड़ा गया है। ऐसा हर सब्जेक्ट के साथ किया गया है। जो छात्र सेमेस्टर 1 या सेमेस्टर 2 में परीक्षा नहीं दे पाए उन्हें एब्सेंट घोषित कर उसके नतीजे फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Exit Poll 2024: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एग्जिट पोल पर बयान, कहा- 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा NDA

National general exit poll 2024 union minister ramdas athawales statement on exit poll said nda …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *