सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिंगरौली जिले में अवैध कोयले से लोड ट्रेलर को रोकने और पूछताछ करने पर दो फॉरेस्ट कर्मियों पर विधायक के पुत्र एवं उसके कई साथियों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया। जान बचाकर भागे फॉरेस्ट कर्मियों पर किया गया फॉरेस्ट चौकी में फायरिंग बाल बाल बचे फॉरेस्ट कर्मी विधायक पुत्र समेत दो नामजद 6 अन्य पर पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध किया है।
मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनाहना फॉरेस्ट बॉर्डर में बीती रात दो बजे अवैध कोयले से लदे एक ट्रक को रोकने पर सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य और उनके साथी धर्मेंद्र सिंह समेत छह अन्य साथियों ने गाड़ी रोकने पर फारेस्ट कर्मियों को गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे तभी जान बचाकर भागे फॉरेस्ट कर्मी चौकी के अंदर घुस गए और अपनी जान बचाई, तब विधायक पुत्र उनके साथियों द्वारा चौकी में तोड़फोड़ करते हुए चौकी की खिड़की से हवाई फायर किया गया, जिसमे फॉरेस्ट कर्मी बाल बाल बच गए, जिसके छर्रे पड़े हुए हैं। दोनों फारेस्ट कर्मियों की रखी बाइक तोड़फोड़ अंजाम देते हुए मौके से गाड़ी छुड़ाकर निकल गए।