रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगर निगम रीवा के महापौर के लिए हुई मतगणना में शुरू से आखिरी तक कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा ने बढ़त बनाए रखते हुए 10278 मतों से जीत दर्ज की। मिश्रा को अंतिम राउंड के बाद 47987 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास को कुल 37709 मत मिले।
कांग्रेस की 10278 वोटों से हुई जीत
कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा महापौर 10282 मत से चुनाव जीते। आखिरी 13 राउंड में भाजपा कुल 37705 मत मिले हैं तो वहीं कांग्रेस को 45987 वोट मिले हैं।
भ्रष्टाचार को खत्म करना होगी प्राथमिकता
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी अजय बाबा पालीटेक्नीक कालेज मतगणना केंद्र पहुंचे। बाबा ने कहा कि रीवा की जनता ने मुझ पर जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरूंगा। भाजपा ने जो भ्रष्टाचार किया था, उसका यह नतीजा है। पूरे भ्रष्टाचार की जांच होगी और भ्रष्टाचार करने वालों को सजा दिलाने का भी काम करेंगे।
तीन बार पार्षद बनने से लेकर तय किया अजय मिश्रा ने महापौर तक का सफर
रीवा से कांग्रेस पार्टी ने अजय मिश्रा बाबा को अपना महापौर का प्रत्याशी बनाया । अजय मिश्रा एक जमीनी कार्यकर्ता है। अजय मिश्रा बाबा का वर्तमान पद नेता प्रतिपक्ष नगर निगम का रहा है। वे पहली बार वर्ष 1999 में वार्ड क्रमांक 17 से पार्षद, दूसरी बार 2009 में वार्ड क्रमांक 19 और तीसरी बार वर्ष 2014 में वार्ड क्रमांक 17 से निर्वाचित हुए। वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के करीबी माने जाते है।
रीवा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अजय मिश्रा बाबा जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं। 19 फरवरी 1971 को जन्मे अजय मिश्रा ने अपने दम पर अपनी राजनीतिक पैठ बनाई है। यही वजह है कि वे तीन बार पार्षद के रूप में निर्वाचित होकर परिषद तक गए हैं। यह पहली बार है जब कांग्रेस ने ऐसे जमीनी नेता को टिकट दिया हो।