Friday , July 5 2024
Breaking News

बॉलीवुड से जुड़े ड्रग पैडलर को पकड़ने पहुंची एनसीबी की टीम पर हमला, 3 अधिकारी घायल

drugs case: mumbai/ ड्रग पैडलर कैसी मैडिस को पकड़ने गयी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम पर कैरी के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एनसीबी के 3 अधिकारियों के घायल होने की खबर है. इसमें जोनल डायरकेट्र समीर वानखेड़े सहित उनके दो अन्य साथी शामिल हैं.

एनसीबी सूचना के आधार पर गोरेगांव इलाके में छापेमारी के लिए गयी थी. एनसीबी के पास सूचना थी कि ड्रग पैडलर कैरी मैडिस यहीं छिपकर बैठा है. एनसीबी के टीम जैसे ही इस इलाके में पहुंची कैरी के लोगों ने पत्थर औऱ डंडों से एनसीबी की टीम पर हमला कर दिया. एनसीबी इस हमले से बचते हुए कुछ लोगों को पकड़ने में कामयाब भी हुई.

एनसीबी जिन्हें गिरफ्तार करने में सफल हुई है उनमें कैरी मैडिस के खास लोग शामिल है जिनके नाम आगरे, यूसुफ शेख और अमीन अब्दुल है. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया यह लोग भी एनसीबी की टीम पर हमला करने वालों में शमिल थे. उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एनसीबी की टीम कैरी को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है. सूत्रों की मानें तो कैरी के पास कई राज हैं जो बॉलीवुड से जुड़े हैं. कैरी बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को ड्रग्स सप्लाई करता है. उसकी गिरफ्तारी से कई राज खुल सकते हैं.

इन चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ- साथ एनसीबी की टीम को वहां से भारी मात्रा में ड्रग्स, एलएसडी, भी बरामद किया गया है. कैरी ड्रग्स सप्लाई करने वालों का सबसे एक्टिव मैंबर्स में थे एक था. कई लोग इसके संपर्क में थे. एनसीबी की टीम इसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है दूसरी तरफ गिरफ्तार किये गये उसके गुर्गों से भी पूछताछ जारी है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सबके सामने आया. कई अभिनेता, अभिनेत्रियों से पूछताछ हुई और एनसीबी लगातार बॉलीवुड के उन लोगों पर निगाह रखे हुए है जिनका कनेक्शन ड्रग्स के साथ है.

About rishi pandit

Check Also

शोध से चला पता, कोलकाता में कुल मौतों में से 7.3 प्रतिशत शॉर्ट-टर्म एयर पॉल्यूशन की वजह से होती है

कोलकाता एक शोध से यह बात सामने आई है कि कोलकाता में कुल मौतों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *