MP love jihad, najmuddin arrested for threatening hindu girl student to become muslim in indore: digi desk/BHN/इंदौर/ डा. भीमराव आंबेडकर नगर, महू में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने नजमुद्दीन शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित छात्र मुस्लिम बनने के लिए छात्रा पर दबाव बना रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
महू पुलिस के मुताबिक घटना शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय की है। पुलिस ने नजमुद्दीन पुत्र राजू शेख निवासी सारवान मोहल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा ने शिकायत में बताया कि 14 जुलाई को स्कूल गई थी तो नजमुद्दीन पीछे-पीछे आ गया। उसने गेट पर ही रोक लिया और कहा तुम्हें मुस्लिम धर्म अपना कर मुझसे शादी करना पड़ेगी। आरोपित ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें भी की। पीड़िता ने स्वजन को मौके पर बुलाया और शुक्रवार को थाने पहुंच कर केस दर्ज करवा दिया।
मुस्लिम युवक के मोबाइल में मिली युवतियों की चैटिंग
राऊ पुलिस ने भी शुक्रवार रात सद्दाम फखरु पटेल (कमल कालोनी) के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया। दूध डेयरी और प्रापर्टी का काम करने वाला सद्दाम कोचिंग से आ रही छात्रा को परेशान कर रहा था। शुक्रवार को उसने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। उसके भाई के द्वारा विरोध करने पर वह भाग गया। रात को हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग थाने पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर मोबाइल की जांच की तो पाया वह कई हिंदू लड़कियों से चैटिंग कर रहा था।
SDM के बेटे पर छेड़छाड़ का केस
कनाड़िया पुलिस ने भी शुक्रवार रात एसडीएम सुनील कुमार झा के बेटे दीपक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। टीआइ जेपी जमरे के मुताबिक दीपक दोस्त की अनुपस्थिति में उसके घर पहुंच गया और उसकी पत्नी से अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता ने पति को पूरी घटना बताई और इसके बाद दोनों ने रात में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।