Friday , July 5 2024
Breaking News

युवाओं के लिए वायुसेना से जुड़ने का सुनहरा मौका, भोपाल में होगी भर्ती रैली

job alert: भोपाल/ कक्षा 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना से जुड़ने का मौका है। वायुसेना ऐसे युवाओं की भर्ती के लिए मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। इस रैली के जरिए वायुसेना के विभिन्न् अंगों में ग्रुप एक्स और वाय में एयरमैन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए राज्यों के अनुसार अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। भारतीय वायुसेना द्वारा एयरमैन भर्ती रैली-2020 का आयोजन भोपाल सहित देश भर के चार शहरों में किया जाएगा। ये रैलियां पटना (बिहार), कानपुर (उत्तर प्रदेश) और नई दिल्ली स्थित एयरफोर्स स्टेशन में भी आयोजित की जाएंगी। भोपाल में भर्ती रैली का आयोजन एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, श्यामला हिल्स में होगा। योग्य उम्मीदवारों को सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड (सीएएसबी) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 27 नवंबर को दिन के 11 बजे से लेकर 28 नवंबर शाम पांच बजे तक का समय मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

पचास फीसदी अंक जरूरी

लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। इनका आयोजन 10 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा। मैथ्स, फिजिक्स व इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास करने वाले या फिर इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा करने वाले अविवाहित पुरुष इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो। इन पदों पर प्रतिमाह 33,100 रुपए पे स्केल के आधार पर वेतन मिलेगा। वैकेंसी की संख्या की जानकारी बाद में दी जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

शोध से चला पता, कोलकाता में कुल मौतों में से 7.3 प्रतिशत शॉर्ट-टर्म एयर पॉल्यूशन की वजह से होती है

कोलकाता एक शोध से यह बात सामने आई है कि कोलकाता में कुल मौतों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *