Saturday , September 28 2024
Breaking News

कृषि मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए हरदा से पहुंचे भोपाल

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल जिलों में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण करते हुए हरदा से भोपाल पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों को गेहूँ और केरोसीन का वितरण करते हुए ग्रामीणों से कहा कि वह अपने बैंक खातों का विवरण सक्षम अधिकारी को दें जिससे 5 हजार की सहायता राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जा सके। मंत्री श्री पटेल ग्राम भमौरी, खेडीनीमा, जुगरिया, मनोहरपुरा, सुरजना, अजनेई गांव में निरीक्षण के लिए पहुंचे और राहत सामग्री का वितरण करने के साथ उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण के निर्देश दिए।

मंत्री श्री पटेल से ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले नीले राशनकार्ड धारियों को राशन नहीं मिल रहा है। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि राशन से वंचित प्रदेश के 37 लाख से अधिक राशनकार्ड धारियों को 7 सितंबर से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। हरदा जिले में इनकी संख्या 21 हजार है। उन्होंने बताया कि सूची में सभी के नाम शामिल करा दिये गये हैं, सोमवार से सभी को राशन मिलने लगेगा। मंत्री श्री पटेल ने मनोहरपुरा में एक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर उनकी वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सचिव को बुलाकर निर्धारित प्रक्रिया पूरी कराने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता पीड़ितों को मदद पहुंचाना है।

नर्मदा परिक्रमा पथ में शामिल होगा अजनेई मंत्री श्री पटेल ने ग्राम अजनेई पहुंचने से पूर्व घाट पर मां नर्मदा की आरती की। आरती में शामिल होने पहुंची कन्याओं के पैर छूकर कमल पटेल ने आशीर्वाद लिया। अजनेई में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद सरकार प्राथमिकता पूर्वक कर रही है। किसानों को संकट से उबारने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा पथ में ग्राम अजनेई को शामिल कर सुविधा जनक घाट का विकास किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

ग्रामवार शिविर लगाकर राजस्व मामलों का निराकरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर

अनूपपुर राजस्व सेवाओं के प्रदान करने के लिए ग्रामवार शिविर आयोजित कर राजस्व मामलों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *