Monday , May 13 2024
Breaking News

National Herald Case: राहुल से ED दफ्तर में पूछताछ जारी, 100 से ज्यादा कांग्रेसी नेता हिरासत में

National Herald Case: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ आज भी जारी है। राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए। उन्हें सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय बुलाया गया था। करीब साढ़े चार घंटे चली पूछताछ के बाद उन्हें लंच ब्रेक में ईडी दफ्तर से बाहर निकलने की इजाजत दी गई। मीडिया सूत्रों के मुताबिक लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी फिर से ईडी के अफसरों के सामने पेश होंगे। इससे पहले सोमवार को भी उनसे 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।

उधर, राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने आज भी विरोध-प्रदर्शन किया। इस बीच, पुलिस ने ईडी के समन का विरोध कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 100 से ज्यादा नेताओं को कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस ने हिरासत में लिया है। वे सभी राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।

सोमवार को कांग्रेसी नेताओं के हाई वोल्टेज ड्रामा को देखते हुए आज प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं।कांग्रेस दफ्तर और ईडी मुख्यालय के आसपास पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है और वहां पुलिस और पारा मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी आज भी समन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रखेगी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये पूछताछ सत्तारूढ़ भाजपा की “प्रतिशोध की राजनीति” का हिस्सा है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को तलब किया था। सोनिया गांधी की खराब सेहत को देखते हुए उन्हें अब 23 जून को बुलाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

CG: कांस्टेबल दूल्हे को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, भौचक्के रह गए घराती-बराती

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी रददपुलिस विभाग में आरक्षक है दूल्हादुल्हन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *