Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: लोटस सिटी में पानी नहीं होने की शिकायत करने पर गुंडों ने BMO को पीटा 

सिविल लाइन थाना में मैनेजर सुमंत सिंह के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर में महंगी टाउनशिप बनाकर वहां बुनियादी व्यवस्थाओं से लोगों को महरूम किया जा रहा है। न तो पानी और न ही सड़क नाली जैसी व्यवस्थाएं दी जा रही हैं। कुछ यही हाल शहर से सटी सबसे महंगी टाउनशिप लोटस सिटी में देखने मिला है जहां पानी नहीं होने की शिकायत लेकर जब टाउनशिप के मैनेजर के पास मेडिकल अधिकारी डाक्टर (बीएमओ) पहुंचे तो उनके साथ जमकर मारपीट कर दी गई। इस घटना के बाद रहवासियों के साथ-साथ डाक्टरों में भी गुस्सा भड़क गया है और इस घटना का लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए टाउनशिप के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कराय गया है। बताया जा रहा है कि मैनेजर ने जान से मारने की भी धमकी दी।

मझगवां ब्लाक में पदस्थ हैं डाक्टर 

टाउनशिप में मारपीट की घटना मझगवां विकासखंड में पदस्थ बीएमओ डा. तरुण कांत त्रिपाठी के साथ रविवार दोपहर को हुई थी। यहां टाउनशिप के मैनेजर सुमंत सिंह ने सादिक खान के साथ मिलकर पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट करते हुए जान से मार कर खुद जेल चले जाने की धमकी दी। दरअसल बीएमओ का निवास लोटस सिटी के बंगला नंबर 140 में है। यहां भीषण गर्मी में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रतिमाह मेंटनेंस के लिए तीन हजार रुपये टाउनशिप के निवासी देते हैं। फिर भी पानी नहीं है इससे परेशान होकर डा. तरुण कांत त्रिपाठी अन्य रहवासी बृजेश त्रिपाठी, हरि पांडेय और विश्व दीपक त्रिपाठी के साथ टाउनशिप के कार्यालय में शिकायत लेकर गए थे जहां बीएमओ के साथ मैनेजर और उसके साथी ने मारपीट कर दी। इस घटना के बाद सिविल लाइन थाना में मैनेजर सुमंत सिंह के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *