Saturday , May 17 2025
Breaking News

Panna: भालू ने दम्पत्ति पर किया हमला, दोनों की मौत, जानवर क्षत-विक्षत करता रहा शव, समय पर नहीं पहुंचा वन विभाग का अमला

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रानीगंज के आगे खेर माता के पास एक भालू ने एक दंपति पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई।

रानीगंज निवासी रानीगंज निवासी मुकेश राय और उसकी पत्नी गुड़िया राय पर एक भालू ने हमला कर दिया। बताया गया, घटनास्थल पर मोहल्ले के लोग भारी संख्या में एकत्र हो गए। इसके बाद वन विभाग को फोन लगाते रहे, लेकिन दो घंटे तक घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा। इससे लोगों में आक्रोश रहा। लोगों ने बताया, भालू दंपती पर लगातार हमला करता रहा और उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर डाला। घटना रानीगंज के आगे लोकपाल सागर तालाब के पीछे खेरमाई मंदिर के पास की है।

वन विभाग के कर्मियों ने भालू को ट्रेंक्यूलाइज कर काबू पाया। लोगों ने कहा, भालू अब आदमखोर हो गया है, इसलिए इसका अब यहां होना खतरनाक है। मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में ब्लड बैंक की तर्ज पर अब एक और मदर मिल्क बैंक की सुविधा शुरू होने जा रही

खरगोन खरगोन जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की तर्ज पर मदर मिल्क बैंक शुरू होगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *