Uttarkashi Bus Accident: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ यमुना घाटी में यात्रियों की बस खाई में गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई है. यह बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी है. सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ के जवानों को राहत वचाब कार्य पर लगाया गया है. एसपी अर्पण यधुवंशी ने बताया कि डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटिर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ है. बस में सवार यात्री जिला पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. तीन एंबुलेंस स्पॉट पर पहुंच गई है. राहत बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार बस में 28 से 29 लोग सवार थे,. चार से पांच लोग गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी बस। उत्तरकाशी ज़िले के दमटा के पास खाई में गिर गई।
उत्तराखंड में हुए बस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत होने की आशंका है, जिनमें से 22 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे में घायल 5 लोगों को डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। इनमें ज्यादातर की स्थिति नाजुक है। दुर्घटना की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस का बिना रुके यह तीसरा ट्रिप था। फिलहाल बचाव कार्य में उत्तराखंड पुलिस, होमगार्ड और SDRF का दस्ता जुटा है। अंधेरे और रात की वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। लेकिन बस में फंसे लोगों के बचने की संभावना कम है।
चारधाम की तीर्थयात्रा पर निकले लोगों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी घटना की जानकरी मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर चर्चा कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए कहा है। मुख्यमंत्री पूरी घटना के रेस्क्यू का स्वयं संज्ञान ले रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उत्तराखंड सरकार के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहकर घायलों की मदद करने में कोई कमी न रखे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री खुद भी देहरादून रवाना हो रहे हैं।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने घटना पर दुख जताते हुए गंभीर रूप से घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने की बात कही।