Wednesday , July 3 2024
Breaking News

नेशनल एडवेंचर में सहभागिता के लिए आवेदन 27 तक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मो0 अहमद खान ने बताया कि 2 से 10 फरवरी 2021 तक 27वां राष्ट्रीय एडवेंचर फेस्टिवल चंडीगढ़ में आयोजित होगा। जिसमें देशभर से कुल 350 पुरूष एवं महिला वर्ग में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक,युवतियां सहभागिता करेंगे एवं प्रत्येक राज्य से 10 पुरुष एवं 10 महिला खिलाड़ियों के साथ प्रत्येक टीम में एक सुपरवाईजर तथा प्रदेश में संचालित एडवेंचर क्लब से भी एक टीम जिसमें 7 पुरुष एवं 7 महिला तथा 2 सुपरवाइजर (पुरूष,महिला) को भेजा जाएगा।
नेशनल एडवेंचर में सहभागिता करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी का शुल्क 5000 रुपए (18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त) है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 है। इस हेतु प्रत्येक जिले से 2 पुरूष एवं 2 महिला का चयन किया जाना है। नेशनल एडवेंचर में सहभागिता करने हेतु उन्हीं युवाओं-युवतियों का चयन किया जावेगा जो नेशनल एडवेंचर क्लब (इण्डिया) द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशानुसार समस्त अर्हताएं रखता हो। नेशनल एडवेंचर क्लब (इण्डिया) द्वारा मात्र आवास, भोजन, एडवेंचर कैम्प की सुविधा प्रदान की जावेगी, यात्रा व्यय (भोपाल से चंडीगढ़ एवं चण्डीगढ़ से भोपाल) विभाग द्वारा वहन किया जावेगा। जिले के इच्छुक खिलाड़ी एवं एडवेंचर क्लब को जानकारी दी गई है कि वह जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय सतना से आवेदन प्राप्त कर 27 नवम्बर 2020 तक जमा कर देवें।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *